Cancer Symptoms: सोने से पहले दिखने वाले ये 2 संकेत हो सकते हैं कैंसर की चेतावनी

Published : Oct 28, 2025, 01:55 PM IST
Cancer Symptoms

सार

Cancer Alert: अगर आपको रात में कुछ अजीब लक्षण महसूस होते हैं, जैसे बहुत ज्यादा पसीने आना, नींद नहीं आना। तो इसे हल्के में ना लें। ये लिम्फोमा कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के संकेत हो सकते हैं।  

Cancer Sign: अगर आपको रात में बेचैनी महसूस हो तो फिर इसे ज्यादा देर हल्के में ना लें। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि नींद न आना (अनिद्रा) और रात में ज्यादा पसीना आना (हैवी नाइट स्वेट्स) जैसे दो संकेत कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा कर सकते हैं। आइए बताते हैं ये किस कैंसर के संकेत हो सकते हैं।

रात में पसीना आना

रात में थोड़ा बहुत पसीना आना सामान्य बात है, यह टेंपरेचर और पार्टनर के साथ सोने से भी हो सकता है। लेकिन अगर आपको बहुत ज्यादा, भीगाने वाला पसीना आता है, या बुखार बिना किसी कारण महसूस हो रहा है, तो फिर इसे लेकर आपको गंभीर होना चाहिए। Cancer Research UK के अनुसार, कुछ कैंसर जैसे लिम्फोमा (Lymphoma) खुद ही शरीर में अत्यधिक पसीना पैदा कर सकते हैं। यह कुछ दवाओं या इंफेक्शन का साइड इफेक्ट भी हो सकता है।

और पढ़ें: World Stroke Day: कितने प्रकार का होता है स्ट्रोक? क्या होते हैं रिस्क फैक्टर्स

नींद न आना (Insomnia)

अनिद्रा या नींद न आना का मतलब है कि आपको सोने में दिक्कत होती है, या रात में बार-बार नींद खुल जाती है। हालांकि यह तनाव, चिंता, दर्द या बीमारी के कारण भी हो सकता है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, यह कैंसर का लक्षण भी हो सकता है। Cancer Research UK के मुताबिक, कैंसर से जुड़ा दर्द, उलझन या इलाज के बाद की मानसिक स्थिति भी नींद की कमी का कारण बन सकती है। अगर आप अक्सर अनिद्रा से जूझ रहे हैं, तो इससे दिनभर थकान, चिड़चिड़ापन और एकाग्रता में कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

लिम्फोमा कैंसर के लक्षण  के अन्य सामान्य लक्षण

अगर आपको ये लक्षण दिख रहे हैं तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें —

  • बिना कारण थकान या कमजोरी
  • अनजाना दर्द या सूजन
  • बिना वजह वजन कम होना
  • शरीर पर असामान्य गांठ या सूजन
  • ब्लीडिंग या चोट के निशान बिना कारण के

कब डॉक्टर से मिलें

अगर आपको कोई ऐसा लक्षण महसूस हो जो आपके लिए सामान्य नहीं है या लंबे समय तक बना हुआ है, तो उसे नजरअंदाज न करें। शुरुआती स्टेज में कैंसर की पहचान होने पर इलाज आसान और ज्यादा सफल रहता है।

इसे भी पढ़ें: Sustainable Weight Loss Tips: आलिया भट्ट के न्यूट्रिशनिस्ट का सीक्रेट, टिकाऊ वेट लॉस का एकमात्र तरीका

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें