3 महीने में 50 किलो वजन घटाने पर पोर्शे कार का गिफ्ट! जिम के ऑफर से सब हैरान

Published : Nov 01, 2025, 07:24 AM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

सार

चीन के एक जिम ने 3 महीने में 50 किलो वजन घटाने पर पोर्शे कार इनाम में देने की घोषणा की है। इस अनोखे ऑफर ने सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को लेकर बहस छेड़ दी है। इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस भी देनी होगी।

Weight Loss News: कई जिम वेट लॉस चैलेंज चलाते हैं और वजन घटाने पर अच्छे इनाम भी देते हैं। लेकिन, चीन के एक जिम ने जो किया है, वो वाकई में काफी अनोखा है। उन्होंने तीन महीने में 50 किलो वजन कम करने वालों के लिए एक बहुत ही अलग इनाम की पेशकश की है। जिम ने इनाम के तौर पर करीब डेढ़ करोड़ की पोर्शे कार ऑफर की है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी चीन के शेडोंग प्रांत के बिनझोउ में एक फिटनेस सेंटर ने यह लक्ष्य हासिल करने वाले किसी भी व्यक्ति को यह लग्जरी कार देने का वादा किया है।

देखते ही देखते जिम का यह ऑफर चीन के सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोगों ने जहां इस ऑफर की तारीफ की, वहीं कई लोगों ने इसे लेकर चिंता भी जताई। ज्यादातर लोगों ने पोर्शे पाने के लिए इतनी तेजी से इतना ज्यादा वजन कम करने की कोशिश से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में अपनी चिंता जाहिर की।

इस चैलेंज की घोषणा 23 अक्टूबर को की गई थी। जिम ने जैसे ही अपना प्रमोशनल पोस्टर शेयर किया, यह तुरंत लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा। जिम के पोस्टर में लिखा है, 'जो लोग तीन महीने में 50 किलो वजन कम कर लेंगे, उन्हें चीन में करीब 11 लाख युआन (लगभग 1,37,48,670 रुपये) की पोर्शे पनामेरा कार चलाने का मौका मिलेगा'। वांग नाम के एक फिटनेस कोच ने पुष्टि की है कि यह चैलेंज सच है और यह पहले से ही चल रहा है। लेकिन, आप बस ऐसे ही जाकर इस चैलेंज में हिस्सा नहीं ले सकते। इसके लिए एक रजिस्ट्रेशन फीस भी देनी होगी। रजिस्ट्रेशन फीस 1.23 लाख रुपये है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज
Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव