कोलन कैंसर का 1st साइन क्या है? कितने साल जीने का चांस

Published : Aug 31, 2025, 07:03 PM IST
Colon Cancer 6 Warning Signs and Symptoms Cause

सार

कोलन कैंसर धीरे-धीरे बढ़ने वाली ऐसी बीमारी है, जिसके शुरुआती लक्षण अक्सर नजरअंदाज हो जाते हैं। जानिए कौन-से चेतावनी संकेत आपके शरीर में छुपकर इस गंभीर बीमारी का इशारा कर सकते हैं।

कोलन कैंसर (Colon Cancer) आज के समय में तेजी से बढ़ती बीमारियों में से एक है। टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस प्रिया मराठे की इसी बीमारी की वजह से जान चली गई है। आज 38 साल की उम्र में कैंसर से प्रिया मराठे का निधन हो गया है। हालांकि अगर इसे शुरुआती स्टेज में पकड़ लिया जाए तो जान बचाने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। समस्या यह है कि शुरुआती लक्षण बहुत हल्के और आम लगते हैं, जिससे लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। आइए जानते हैं इसका पहला साइन क्या हो सकता है और समय रहते इलाज कराने पर जान बचने की संभावना कितनी होती है।

कोलन कैंसर का पहला साइन (What first signs of having colon cancer?)

कोलन कैंसर का सबसे पहला और कॉमन साइन होता है मल त्याग (stool) की आदत में बदलाव। यानी कभी कब्ज (Constipation), कभी दस्त (Diarrhea) होना, मल के साथ खून (Blood in stool) आना, मल का बहुत पतला या  पेट में बार-बार दर्द या ऐंठन होना शामिल है। इनमें से खासकर मल में खून आना और लगातार कब्ज/दस्त बने रहना कोलन कैंसर का शुरुआती अलार्म माना जाता है।

और पढ़ें-  किस कैंसर ने ली पवित्र रिश्ता फेम प्रिया मराठे की जान, जानें लक्षण

कोलन कैंसर के 6 चेतावनी संकेत (Colon Cancer 6 Warning Signs)

  1. आयरन की कमी से एनीमिया (Iron Deficiency Anemia): बिना वजह हीमोग्लोबिन कम होना, चक्कर आना या पीलापन आना, ये संकेत हो सकते हैं कि कोलन में धीरे-धीरे ब्लीडिंग हो रही है।
  2. गैस और ब्लोटिंग की समस्या (Excessive Bloating & Gas): पेट में लगातार भारीपन, गैस या सूजन रहना सिर्फ अपच नहीं, बल्कि कोलन में किसी रुकावट का शुरुआती संकेत हो सकता है।
  3. मल की गंध में बदलाव (Change in Stool Odor): अगर मल की स्मेल बहुत ज्यादा तेज और बदली हुई लगने लगे, तो यह कोलन की lining में होने वाले बदलावों का परिणाम हो सकता है।
  4. मल के रंग में अंतर (Dark or Black Stool): गहरे भूरे, काले या बहुत गाढ़े रंग का मल अक्सर कोलन में ब्लीडिंग या पॉलीप्स का संकेत देता है।
  5. बार-बार टॉयलेट जाने की ज़रूरत (Frequent Urge for Bowel Movement): ऐसा लगे कि बार-बार टॉयलेट जाना पड़ रहा है, लेकिन बाहर कुछ खास न निकले, ये भी कोलन कैंसर का लक्षण हो सकता है।
  6. भूख में कमी (Loss of Appetite) : अचानक खाने का मन न करना या थोड़ी सी डाइट लेने पर भी पेट भरा-भरा लगना, ये भी शुरुआती चेतावनी हो सकती है।

और पढ़ें-  ना सप्लीमेंट ना पाउडर, 50s में फॉलो करें मलाइका अरोड़ा के सीक्रेट

कोलन कैंसर में जान का चांस कितना? (What is the survival rate of colon cancer?)

  • Stage 1 (शुरुआत में पता चलने पर) जान बचने का चांस लगभग 90-95% होता है।
  • Stage 2 जान बचने की संभावना लगभग 70-75%।
  • Stage 3 (जब कैंसर लिम्फ नोड्स तक फैल चुका हो) सर्वाइवल रेट करीब 40-60% रह जाती है।
  • Stage 4 (जब कैंसर लिवर या दूसरे अंगों तक फैल जाए) जान बचने का चांस सिर्फ 10-15% रह जाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें