
Priya Marathe Death News: पवित्र रिश्ता सीरियल आज भले बंद हो गया है, लेकिन आज भी ये लोगों के बीच अपनी छाप छोडे़ हुए है। पवित्र रिश्ता सीरियल ने न सिर्फ अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत को नई पहचान दी थी, बल्कि एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने भी सीरियल के माध्यम से लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई थी। सीरियल में प्रिया ने अंकिता लोखंडे की बहन वर्षा का किरदार निभाया था। बता दें कि आज 38 साल की उम्र में कैंसर से प्रिया मराठे का निधन हो गया है। एक्ट्रेस की मौत से टीवी इंडस्ट्री, उनके साथी, परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा है। प्रिया ने न सिर्फ हिंदी के लिए काम किया था बल्कि उन्होंने मराठी सीरियल में भी अपनी काम और एक्टिंग की छाप छोड़ी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज यानी रविवार 31 अगस्त 2025 को प्रिया ने मीरा रोड स्थित अपने घर में जिंदगी की आखिरी सांस ली है। एक्ट्रेस की मौत कैंसर से हुआ है, तो चलिए जानते हैं कि किस कैंसर से उनकी मौत हुई है, इसके क्या लक्षण और यह कितना खतरनाक साबित हो सकता है।
प्रिया मराठे का निधन कोलन कैंसर से हुआ है, इसे कोलोरेक्टल कैंसर भी कहा जाता है। रिपोर्ट में यह कहा गया कि वो पिछले कुछ वक्त से कैंसर से उबर रही थीं, लेकिन अचानक कोलन कैंसर ने उनकी जान ले ली। ठीक होते-होते अचानक तेजी से कैंसर उनके शरीर में फैलने लगा, जिसके बाद उनके बॉडी ने ट्रीटमेंट के बाद भी रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था।
कोलन कैंसर गंभीर और खतरनाक कैंसर टाइप है, खासकर अगर इसका जल्दी पता न चले। यह एक जानलेवा बीमारी है जो समय के साथ कोलन की दीवार से आगे बढ़कर लिम्फ नोड्स और लिवर जैसे अन्य अंगों तक फैल सकती है। यदि कैंसर शुरुआती अवस्था में पता चल जाए तो इसके ठीक होने की दर अधिक होती है, लेकिन बाद के स्टेज में, यह गंभीर और जानलेवा हो सकता है।
मेडिकल साइंस के इतना आगे बढ़ जाने के बाद भी कैंसर आज के समय का सबसे खतरनाक और जानलेवा बीमारियों में से एक है। कैंसर शरीर के उन सेल्स में होता है, जो अचानक तेजी से फैलने और बढ़ने लगता है। शरीर के दूसरे सेल्स एक लिमिट तक ही बढ़ते और फैलते हैं। लेकिन कैंसर सेल्स बिना रुके तेजी से फैलते हैं और शरीर के दूसरे हिस्सों का भी प्रभावित करने लगते हैं।
कैंसर को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि यह शुरुआती समय में धीरे-धीरे बढ़ता है, जिसके कारण इसके लक्षण आसानी से बिना टेस्ट के पता नहीं चलता है। जब तक मरीज को शक होता है या पता चलता है, तब तक कैंसर गंभीर रूप ले चुकी होती है। इसी कारण से इस बीमारी को गंभीर और खतरनाक माना जाता है। कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से या अंग जैसे ब्रेस्ट, लीवर, खून, ब्रेन, फेफड़ा, पेट और मुंह समेत और भी अन्य हिस्सों में हो सकती हैं। डॉक्टर का कहना है कि अगर शुरुआती समय में इसका पता चल जाए तो इस बीमारी का इलाज संभव है। वहीं अगर यह देर से पता चले तो इलाज महंगा और मुश्किल हो सकता है, जिसमें मरीज की जान भी चली जाती है।
इसे भी पढ़ें- 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस प्रिया मराठे हारी कैंसर से जंग, 38 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
कोलन कैंसर होने पर मरीज को आमतौर पर आंत की आदतों में बदलाव, जैसे कब्ज या दस्त, पॉटी के दौरान खून आना या मलाशय से खून निकलना, पेट में लगातार असुविधा या ऐंठन होना, हमेशा ये लगना कि आंत पूरी तरह से खाली नहीं हुई है, मरीज को लगातार थकान, तेजी से वजन का घटना, आदि लक्षण शामिल है। अगर इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो अच्छे डॉक्टर से तुरंत मिले। इन लक्षणों को लेकर अगर आप लापरवाही करते हैं, तो ये आपके लिए खतरनाक और जानलेवा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- 103 साल के व्यक्ति ने इस डाइट से कैंसर को दी मात, लंबे जीवन का बताया रहस्य