
Best Home Remedies For Hair: आजकल बालों का झड़ना और पतले होना एक आम समस्या बन गई है। खराब खानपान, प्रदूषण, तनाव और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स इसके बड़े कारण हैं। अगर बालों की सही देखभाल न की जाए तो यह समस्या और भी बढ़ सकती है। हालांकि, हमारे किचन में मौजूद कुछ प्राकृतिक चीजें बालों को मजबूत, घना और चमकदार बनाने में मदद कर सकती हैं। आइए जानते हैं 5 आसान और असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में।
एवोकाडो बालों को डीप कंडीशन करता है, वहीं शहद बालों में नमी बनाए रखता है। आधा एवोकाडो ब्लेंड करके उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को बालों में 30 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें। यह नुस्खा बालों को नरम, चमकदार और घना बनाता है। हफ्ते में एक बार करें।
अंडे की जर्दी प्रोटीन और बायोटिन से भरपूर होती है, जो बालों की मजबूती और वॉल्यूम बढ़ाने में मदद करती है। एक अंडे की जर्दी में केला मैश करके मिलाएं और इस पैक को बालों में 30 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद ठंडे पानी और माइल्ड शैम्पू से धो लें। इस प्रोसेस को भी आप हफ्ते में एक बार कर सकती हैं।
एलोवेरा बालों की जड़ों को पोषण देने के साथ-साथ स्कैल्प को हाइड्रेट करता है। यह बालों की ग्रोथ बढ़ाने और उन्हें मजबूत बनाने में सहायक है। इसके लिए ऐलोवेरा की पत्ती से जेल निकालें और सीधे अपनी स्कैल्प पर लगाएं। करीब 30 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
और पढ़ें: Trending Diet Benefits: प्लांट बेस्ड से कीटो डाइट तक, जानिए कैसे शरीर को फिट रखने में करती हैं मदद
नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड और विटामिन्स बालों को गहराई से पोषण देते हैं। हल्का गुनगुना नारियल तेल लेकर स्कैल्प की अच्छी तरह मालिश करें। इसे 30 से 45 मिनट तक लगाकर रखें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें। नियमित इस्तेमाल से बाल घने और मजबूत बनते हैं।
ऑलिव ऑयल एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई से भरपूर होता है, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। हल्का गुनगुना ऑलिव ऑयल लेकर स्कैल्प पर मालिश करें। करीब 40 मिनट बाद इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें।
इसे भी पढ़ें: 30+ महिलाओं के लिए बेस्ट टिप्स, आंखों के नीचे की झुर्रियां होंगी कम इन आसान उपायों से