Wrinkle Reduction Home Remedies: ऐलोवेरा जेल, ठंडी खीरे की स्लाइस, ग्रीन टी बैग्स, दूध-हल्दी पेस्ट, नारियल-बादाम तेल और विटामिन ई तेल जैसे घरेलू उपाय झुर्रियों को कम करते हैं और त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। 

Home Remedies For Wrinkles: तनाव, नींद और बढ़ती उम्र का असर आपके पूरे बॉडी पर नजर आता है। लेकिन सबसे ज्यादा जो दिखता है, वो आंखों के नीचे की झुर्रियां। चेहरे की रौनक इसकी वजह से कम हो जाती है। कई बार झुर्रियों को कम करने के लिए हम सब महंगे क्रीम्स लेते हैं या फिर ढेरों पैसे ट्रीटमेंट्स पर खर्च करते हैं। बावजूद इसके ज्यादा फायदा नजर नहीं आता है। लेकिन आप कुछ घरेलू उपाय करके नेचुरली झुर्रियों (Wrinkles) को गायब कर सकते हैं। ये नुस्खे न सिर्फ झुर्रियों को हल्का करते हैं, बल्कि त्वचा को हाइड्रेट और यंग भी बनाए रखते हैं।

ऐलोवेरा जेल से गायब करें झुर्रियां

ऐलोवेरा जेल आंखों के नीचे की झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। फ्रेश जेल निकालकर आंखों के नीचे हल्के हाथों से मसाज करें और रातभर लगा रहने दें। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। 25 की उम्र के बाद तो हर महिला को ऐलोवेरा जेल आंखों के नीचे लगाने चाहिए। झुर्रियां कभी आएंगी ही नहीं।

ठंडी खीरे की स्लाइस भी करता है कमाल

आंखों पर ठंडी खीरे की स्लाइस 10-15 मिनट के लिए रखें। यह पफीनेस को कम करता है और स्किन को रिलैक्स करता है। झुर्रियों को धीरे-धीरे कम करता है।

ग्रीन टी बैग्स भी झुर्रियों को करता है कम

ग्रीन टी या ब्लैक टी को 3-4 मिनट तक उबालें और फिर फ्रिज में ठंडा कर लें। इन्हें आंखों के नीचे रखें। यह पफीनेस और फाइन लाइन्स को कम करने में असरदार है।

और पढ़ें: क्या झड़ने के बाद बाल वापस लौट सकते हैं? जानें डॉक्टर से सच

दूध और हल्दी झुर्रियां कम करता है

दूध और हल्दी मिलाकर आंखों के नीचे 15-20 मिनट तक लगाएं। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को पोषण देता है और हल्दी झुर्रियों को कम करने में मदद करती है।

नारियल और बादाम का तेल

आंखों के नीचे कुछ बूंदें नारियल या बादाम तेल लगाकर मसाज करें और रातभर छोड़ दें।इसमें मौजूद फैटी एसिड्स नाजुक स्किन को पोषण देते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं।

विटामिन ई भी दिखाता है कमाल

दो विटामिन ई कैप्सूल्स का तेल निकालकर आंखों के नीचे मसाज करें। यह डार्क सर्कल और फाइन लाइन्स को हल्का करता है और कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाता है।

इसे भी पढ़ें: Navel Rings Designs: क्रॉप टॉप से साड़ी तक, इन बेली बटन रिंग्स से पाएं ग्लैमरस टच