Hair Regrowth Tips: बाल झड़ने के बाद दोबारा उगना हेयर लॉस के प्रकार पर डिपेंड करता है। डिफ्यूज और पैची हेयर लॉस में सही इलाज से बाल वापस आ सकते हैं, जबकि पैटर्न हेयर लॉस में बाल लौटना मुश्किल है। शुरुआती इलाज सबसे जरूरी है। 

Hair Loss Treatment: बाल हमारी पर्सनैलिटी का सबसे अहम हिस्सा होते हैं। लेकिन आजकल तनाव, खराब लाइफस्टाइल, खानपान और जेनेटिक कारणों से बाल झड़ने की समस्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। कई बार लोग घबराकर यह सवाल पूछते हैं कि "क्या झड़ने के बाद बाल दोबारा आ सकते हैं?" इसका जवाब सीधा ‘हां’ या ‘न’ में नहीं दिया जा सकता, क्योंकि यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह का हेयर लॉस है। इसी विषय पर डॉ. मुकेश अग्रवाल (एमडी, वीएचसीए हेयर एंड हेयर क्लीनिक) बताते हैं कि बालों का वापस आना उसके झड़ने के पैटर्न पर निर्भर करता है। जो तीन तरह का होता है। तो चलिए जानते हैं, इसके बारे में विस्तार से।

डॉ. मुकेश अग्रवाल ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हेयर लॉस मुख्य रूप से तीन तरह का होता है, डिफ्यूज, पैटर्न और पैची हेयर लॉस। इनमें से कुछ में बाल वापस आ सकते हैं, जबकि कुछ में यह मुश्किल होता है।

डिफ्यूज हेयर लॉस (Diffuse Hair Loss) 

इस प्रकार के हेयर लॉस में बाल इधर-उधर से झड़ते हैं। अच्छी बात यह है कि इसमें बालों की जड़ें बची रहती हैं। यानी सही समय पर देखभाल और ट्रीटमेंट के बाद ये बाल दोबारा उग सकते हैं। कई मामलों में बाल अपने-आप वापस आ जाते हैं, लेकिन लंबे समय तक परेशानी बने रहने पर डॉक्टर की मदद लेना जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ें: बुढ़ापे में भी नहीं होंगे सफेद बाल, आजमाएं 5 DIY फॉर्मूला

पैटर्न हेयर लॉस (Pattern Hair Loss)

इसे सबसे गंभीर प्रकार का हेयर लॉस माना जाता है, जो ज्यादातर जेनेटिक कारणों से होता है। इसमें बाल झड़ते कम हैं लेकिन धीरे-धीरे पतले और कमजोर होते जाते हैं। इस कंडीशन में जो बाल झड़ चुके हैं, वे वापस नहीं आते। हालांकि समय रहते इलाज करवाने पर झड़ने और पतले होने की गति को काफी हद तक रोका जा सकता है।

YouTube video player

पैची हेयर लॉस (Patchy Hair Loss)

यह एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है, जिसमें सिर पर पैचेस बन जाते हैं और उन हिस्सों पर बाल झड़ जाते हैं। अच्छी बात यह है कि अगर समय पर सही इलाज मिल जाए, तो पैची हेयर लॉस में झड़े हुए बाल वापस उग सकते हैं और सिर पहले जैसा भरपूर नजर आता है।

इसे भी पढ़ें: Weight Loss Motivation: वजन कम करने के दौरान ये 8 बातें करती हैं डिमोटिवेट? 50 kg वेट लॉस करने वाली डॉक्टर ने दिया जवाब