Stylish Navel Rings: बेली बटन रिंग्स में लीफ और बीड्स वाले डिजाइन, बटरफ्लाई पैटर्न, फ्लोरल डायमंड और स्नेक शेप के स्टाइल 2025 में ट्रेंड कर रहे हैं। ये रिंग्स गोल्ड, डायमंड और आर्टिफिशियल मार्केट में मौजदू हैं। 

Belly Button Rings Designs: इयररिंग्स, ब्रेसलेट और चेन से अलग अब लड़कियों का फोकस बेली बटन रिंग्स पर शिफ्ट हो गया है। फ्लैट टमी वाली लड़कियां अपने बेली में पियर्सिंग कराकर खूबसूरत रिंग डिजाइंस पहन रही हैं। चाहे क्रॉप टॉप हो या साड़ी, इसके जरिए वे अपने फ्लैट बेली को स्टाइलिश तरीके से फ्लॉन्ट करती हैं। अगर आपने भी बेली बटन में पियर्सिंग कराई है या कराने की सोच रही हैं, तो यहां हम आपको कुछ आकर्षक रिंग डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं। ये डिजाइंस डायमंड और गोल्ड के साथ-साथ आर्टिफिशियल मार्केट में भी मौजूद हैं।

लीफ पैटर्न बेली बटन रिंग 

बेली बटन में आप लटकन वाले रिंग्स ट्राई कर सकती हैं। लीफ और बीड्स से बना यह डिजाइन बेहद स्टाइलिश लगता है। रिंग और स्टड के साथ खूबसूरत लीफ डिटेलिंग दी गई है। ऐसे डिज़ाइंस आर्टिफिशियल मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं। अगर आप गोल्ड में ट्राई करना चाहें तो यह डिजाइन 1gm के अंदर भी बनवाया जा सकता है।

बटरफ्लाई बेली बटन रिंग

बटरफ्लाई पैटर्न भी बेली बटन रिंग्स में काफी पॉपुलर है। यहां दिखाए गए दो डिजाइंस में बटरफ्लाई को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रखा गया है। इनमें अमेरिकन डायमंड जड़े हुए हैं, जो इन्हें और भी ग्लैमरस बनाते हैं। ऐसे डिज़ाइंस ट्राई करके आप आसानी से स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

फ्लोरल डायमंड बेली बटन रिंग 

फ्लोरल डायमंड बेली बटन रिंग्स इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं। इसमें बीच में एक बड़ा डायमंड और चारों तरफ छोटे-छोटे डायमंड लगाए जाते हैं। साड़ी या लहंगे जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ यह डिजाइन बेहद परफेक्ट लगता है। आप चाहें तो इसे आर्टिफिशियल डायमंड में भी खरीद सकती हैं।

और पढ़ें: त्योहारों में आपके हाथ दिखेंगे रानी-महारानियों से, चूड़ी संग पहनें रजवाड़ी बैंगल

स्नेक कट बेली बटन रिंग

डायमंड जड़े स्नेक पैटर्न वाले बेली बटन रिंग्स भी लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसमें स्नेक शेप का डिजाइन होता है और छेद के ऊपर एक सिंपल स्टड लगाया जाता है। यह पूरा बेली बटन कवर करता है और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ स्मार्ट लुक देता है। इसे आप रियल डायमंड, अमेरिकन डायमंड या फिर गोल्ड में कस्टमाइज करवा सकती हैं। 1 ग्राम के अंदर आप इन डिजाइंस को रियल गोल्ड में बनाकर स्टाइलिश और बोल्ड लुक पा सकती हैं।

इसे भी पढें: 2 ग्राम गोल्ड में अफोर्डेबल और स्टाइलिश पीकॉक रिंग, डिजाइन ऐसी की देखते ही आएगी पसंद