देश में आने वाली Coronavirus की नई लहर, डराने वाले हैं नए आंकड़े, सावधानी बरते और रहे सुरक्षित

Coronavirus New Wave:भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से फैलने का अंदेशा जताया जा रहा है। 14 राज्यों के 32 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।

हेल्थ डेस्क. कोरोना महामारी की धीमी रफ्तार में तेजी से इजाफा हुआ है। भारत में नई लहर की आशंका जताई जा रही है। ताजा आंकड़े डराने वाले हैं। सोमवार को इसके 1573 नए मामले सामने आए थे, जबकि 4 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, देश में 14 राज्यों के 32 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गई है। ये 10 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। जिसके बाद हेल्थ एक्सपर्ट लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले 2 सप्ताह में यह आंकड़ा 3.5 प्रतिशत बढ़ गया है। दो हफ्ते पहले सिर्फ 9 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी था। अब यह 14 राज्यों में हो गया है। दो सप्ताह पहले 8 राज्यों के 15 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 प्रतिशत था। लेकिन अब यह 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 63 जिलों में यहीं तस्वीर देखने के मिल रही है। यानी हर जगह कोरोना केस में इजाफा हो रहा है।

Latest Videos

कोरोना के नए वेरिएंट XBB1.16 ने डराया

कोविड-19 (Covid-19) का नया वेरिएंट एक्सबीबी1.16 (XBB1.16) भी तेजी से पैर पसार रहा है। भारत में अबतक इस वेरिएंट के 610 केस मिले हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना के केस में जो तेजी से इजाफा हुआ है उसके पीछे यही वेरिएंट जिम्मेदार है। यह वेरिएंट 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है जो चिंता का सबब है।

केंद्र ने राज्यों को दिए ये निर्देश

कोरोना केस में इजाफा को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्हें आरटी-पीसीआर टेस्ट और जीनोम सीक्वेंसी बढ़ाने को कहा गया है। ताकि कोई नया व्यक्ति नए वेरिएंट से संक्रमित है तो उसके बचाव के लिए उपाय किए जा सकें। इमरेंसी के लिए खुद को तैयार रखने के लिए कहा गया है। देश भर के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में 10-11 अप्रैल को मॉक ड्रिल किया जाएगा ताकि इमरजेंसी की तैयारियों का जायजा लिया जा सकें।

लक्षण दिखें तो हो जाएं अलर्ट

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट एक्सबीबी1.16 (XBB1.16) से संक्रमित मरीजों में भी पहले की तरह लक्षण दिखाई दे रहे हैं। खांसी-जुकाम और बुखार इसके मुख्य लक्षण हैं। अगर ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो टेस्ट कराएं और खुद को आइसोलेट कर लें। इसके अलावा मास्क पहनकर घर से बाहर निकले। हाथों को सैनेटाइज करें। सोशल डिस्टेंश का ख्याल रखें।

और पढ़ें:

नारियल और नींबू पानी कर सकता है किडनी खराब, फल-सब्जियों के जूस से हो सकता है अल्सर, जानें सेवन के नियम

यहां दुल्हन के घरवाले लेते हैं दहेज, लड़कों की शादी में बर्बाद हो रहे हैं माता-पिता

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh