कोरोना का कोहराम जारी, ICMR चीफ ने कहा हम पूरी तरह तैयार

Published : May 27, 2025, 08:22 AM ISTUpdated : May 27, 2025, 12:25 PM IST
corona patient dies in jaipur

सार

Covid-19: भारत में कोरोना के मामले में चिंताजनक बढ़ोतरी जारी है। अलग-अलग राज्यों से लगातार बढ़ते कोरोना केस की रिपोर्ट सामने आ रही हैं। वहीं ICMR ने कहा कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Covid-19: सिंगापुर, हांगकांग के बाद भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में कोविड के अबतक 1045 मामले सामने आए हैं। वहीं कुछ लोगों की मौत की भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। देश की तमाम स्वास्थ्य एजेंसीज कोरोना के मामलों पर नजर रखी हुई है। कई राज्यों में एडवाइजरी भी जारी भी कर दी गई है।

कोरोना केस के सबसे ज्यादा मामले अभी केरल में दर्ज किए गए हैं। यहां पर 430 केस सामने आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र-209 और दिल्ली -104 में मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, महाराष्ट्र -5, केरल -2 और कर्नाटक -1 की मौत हुई है। यानी कुछ 8 लोगों की कोरोना से मौत के मामले सामने आए हैं। हालांकि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। लेकिन अभी स्थिति चिंताजनक नहीं हैं।

ICMR है सतर्क 

ICMR के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड-19 संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि ये गंभीर नहीं हैं।सरकार एक्टिव रूप से इसकी निगरानी कर रही है। बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट एनबी.1.8.1 और एलएफ.7, जेएन.1 कोविड वैरिएंट, देश में सार्स-कोव-2 मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार माने जा रहे हैं।

नए वैरिएंट तेजी से फैलते हैं

बहल ने बताया कि ये सब वेरिएंटप्राकृतिक या वैक्सीन-प्रेरित पिछली इम्यूनिटी को चकमा दे सकते हैं। हालांकि ओमिक्रॉन या दूसरे वेरिएंट की तुलना में इनकी क्षमता कम हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि सतर्कता बरतने की जरूरत है।

कोविड-19 के ताजा आंकड़े

केरल – 430

महाराष्ट्र – 209

दिल्ली – 104

गुजरात – 83

तमिलनाडु – 69

कर्नाटक – 38

उत्तर प्रदेश – 15

पश्चिम बंगाल – 11

हरियाणा-11

आंध्र प्रदेश-4

बिहार-2

उत्तराखंड – 2

छत्तीसगढ़-2

तेलंगाना-1

दिल्ली में एडवाइजरी जारी

पिछले दिनों दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एडवाइजरी जारी की। उन्होंने अस्पतालों में तमाम सुविधा तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में कोरोना के केस 104 हो गए हैं। 23 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kids Eyesight Improvement: अगर आपके बच्चे की नजर कमजोर हो रही है, तो तुरंत दें ये 6 चीजें
Iron Rich Soup for Winter: पालक और गाजर-बीटरूट सूप के फायदे, सर्दियों में दूर रहेगी बीमारी