COVID Latest Update: 6 हजार के पार पहुंचा कोरोना, 24 घंटे में लील गया 6 जीवन

Published : Jun 09, 2025, 11:24 AM ISTUpdated : Jun 09, 2025, 11:29 AM IST
covid

सार

COVID 19 Latest Update: देशभर में एक बार फिर कोरोना मामलों में तेजी देखी जा रही है। अब तक कोरोना के केस 6 हजार के पार हो चुके हैं। दिल्ली, केरल और गुजरात में एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। जानिए ताजा अपडेट और बचाव के उपाय।

COVID 19 Latest Update: कोविड-19 के देशभर में तेजी से मामलें बढ़ रहे हैं। अब तक देशभर में कोरोना के केस बढ़कर 6 हजार के पार पहुंच गए हैं। 24 घंटे में ही कोरोना के नए378 मामलें मिले हैं। अब तक कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 6133 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण 6 मरीजों की मौत हो गई है। देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। देश में सबसे ज्यादा 24 घंटे में केरल से 144 केस दर्ज हुए हैं। एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1950 पहुंच चुकी है।

देश की राजधानी में कोरोना का कोहराम

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कोहराम मजा है। 24 घंटे में कोरोना के करीब 21 मामले सामने आए है। इस वक्त दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 686 पहुंच गई है। सिर्फ दिल्ली में कोरोना से 7 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1024 पहुंच चुकी है।

केरल और गुजरात में भी बढ़ रहा है कोरोना

केरल के साथ ही गुजरात में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। केरल में 144 मामले 24 घंटे में आए हैं वहीं अब तक राज्य में 1950 लोग संक्रित हो चुके हैं। वहीं गुजरात में एक्टिव केसों की संख्या 822 तक पहुंच चुकी है।

कोरोना से करें बचाव

कोरोना से बचना बहुत मुश्किल नहीं है। आप जब भी हॉस्पिटल जाएं तो मास्क का इस्तेमाल करें। साथ ही कोरोना से संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर भी रखें। आपको अगर कोरोना के लक्षण महसूस हो तो पास के केंद्र में जाकर आप इलाज भी करवा सकते हैं। ओटीसी दवाओं के बजाय आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अच्छी इम्यूनिटी वाले वाले लोगों में कोरोना का प्रभाव कम दिखता है वहीं कमजोर इम्यूनिटी के कारण कोरोना जानलेवा भी साबित हो सकता है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें