
DIY Hair Protectant Spray: बालों की सुंदरता बढ़ाने के लिए ज्यादातर महिलाएं, कर्लिंग, स्ट्रेटनिंग और वेवी लुक करती है। लगातार ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करने से हेयर खराब हो जाते हैं। जिस कारण बड़े-बड़े मेकअप आर्टिस्ट हेयरस्टाइल बनाने के लिए हीट प्रोटक्शन स्प्रे इस्तेमाल करते हैं, ताकि बालों को नुकसान न पहुंचे। बाजार में एक से बढ़कर महंगे-सस्ते Hair Spray मिल जाएंगे, लेकिन हर रोज इस्तेमाल करने पर ये बजट में महंगे पड़ेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ चीजों की मदद से इस घर पर भी तैयार किया जा सकता है, तो चलिए जानते कैसे।
एक ग्लास पानी में एक तिहाई चम्मच एलोवेरा जेल, हाफ टेबल स्पून कैरियर ऑयल, एसेंशियल ऑयल की 10-20 बूंदे मिलाएं और थोड़ी देर के लिए बंद कर रख दें। जरूरत पड़ने पर हल्के हाथों से स्प्रे करें।
ये भी पढ़ें- कोल्ड-कफ में दही खा सकते हैं? सबसे ज्यादा पूछे गए इस सवाल का जानें जवाब
बालों को कर्ल करने के लिए हीटिंग स्प्रे की जरूरत है तो डिसिल्टेड पानी में एक टेबल स्पून नारियल तेल और 5 बूंद बादाम तेल की मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। कर्लिंग से पहले, स्कैल्प से लेकर नीचे तक स्प्रे करें।
ये भी पढ़ें- क्या है LED Masks थेरेपी? ट्रेंड से ज्यादा कैसे स्किन के लिए है फायदेमंद
जवाब है नहीं, जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें।
ये आपको थोड़ी देर के लिए राहत दे सकता है, लेकिन ये मार्केट में मौजूद अन्य प्रोडक्ट की तरह लॉन्ग लास्टिंग नहीं होता है।