Hair Care: बाल बनेंगे 'हीट प्रूफ', इस DIY से कर्लिंग के बाद भी हेयर रहेंगे सॉफ्ट

Published : Nov 17, 2025, 07:42 PM IST
Hair Care Tips

सार

Homemade Heat Protectant Hair Spray: बालों की हीट से बचाने के लिए घर में रखी कुछ से बनाएं बढ़िया हीटिंग स्प्रे, जिसे डेली वियर के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जानें हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कैसे करें और ये क्यों जरूरी है।

DIY Hair Protectant Spray: बालों की सुंदरता बढ़ाने के लिए ज्यादातर महिलाएं, कर्लिंग, स्ट्रेटनिंग और वेवी लुक करती है। लगातार ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करने से हेयर खराब हो जाते हैं। जिस कारण बड़े-बड़े मेकअप आर्टिस्ट हेयरस्टाइल बनाने के लिए हीट प्रोटक्शन स्प्रे इस्तेमाल करते हैं, ताकि बालों को नुकसान न पहुंचे। बाजार में एक से बढ़कर महंगे-सस्ते Hair Spray मिल जाएंगे, लेकिन हर रोज इस्तेमाल करने पर ये बजट में महंगे पड़ेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ चीजों की मदद से इस घर पर भी तैयार किया जा सकता है, तो चलिए जानते कैसे।

हीट प्रोटेक्शन हेयर स्प्रे कैसे बनाएं ?

  • 3-4 चम्मच एलोवेरा
  •  ग्रेप सीड ऑयल
  •  नारियल का तेल 
  • ऑर्गन ऑयल 
  • बादाम का तेल

Aloe Vera Heat Protectant Spray

एक ग्लास पानी में एक तिहाई चम्मच एलोवेरा जेल, हाफ टेबल स्पून कैरियर ऑयल, एसेंशियल ऑयल की 10-20 बूंदे मिलाएं और थोड़ी देर के लिए बंद कर रख दें। जरूरत पड़ने पर हल्के हाथों से स्प्रे करें। 

ये भी पढ़ें- कोल्ड-कफ में दही खा सकते हैं? सबसे ज्यादा पूछे गए इस सवाल का जानें जवाब

Curling Heat Protectant Spray

बालों को कर्ल करने के लिए हीटिंग स्प्रे की जरूरत है तो डिसिल्टेड पानी में एक टेबल स्पून नारियल तेल और 5 बूंद बादाम तेल की मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। कर्लिंग से पहले, स्कैल्प से लेकर नीचे तक स्प्रे करें।

ये भी पढ़ें- क्या है LED Masks थेरेपी? ट्रेंड से ज्यादा कैसे स्किन के लिए है फायदेमंद

हेयर हीटिंग स्प्रे क्यों जरूरी है ?

  • ये बालों को टूटने, फिजी होने से बचाता है। 
  • बालों की नमी बरकरार रखना

DIY हेयर स्प्रे के फायदे

  • कठोर केमिकल से बचाव
  • सस्ता और आसान

हेयर स्प्रे कैसे लगाएं?

  • हेयर वॉश के बाद हल्के गीले बालों पर स्प्रे करें
  • कर्लिंग से पहले बालों पर इस्तेमाल करें
  • यूज करने से पहले बोतल जरूर शेक करें
  • ड्राई बाल होने पर थोड़ा ज्यादा लगाएं

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

क्या हीटिंग हेयर स्प्रे रोज लगा सकते हैं ?

जवाब है नहीं, जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें।

क्या DIY हेयर स्प्रे असरदार है?

ये आपको थोड़ी देर के लिए राहत दे सकता है, लेकिन ये मार्केट में मौजूद अन्य प्रोडक्ट की तरह लॉन्ग लास्टिंग नहीं होता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज
Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव