
Weight Loss Motivation tips: 50 किलो वेट लॉस करने वाली डॉक्टर और न्यूट्रिशनिस्ट शिखा सिंह कहती हैं कि वेट लॉस के दौरान डिमोटिवेट होना बेहद नॉर्मल बात होती है। अगर आपको भी ऐसा महसूस होता है तो ये बेहद नॉर्मल बात है। वेट लॉस की जर्नी आसान नहीं होती है। कई बार डाइट को छोड़ने का मन करता है तो कभी पसंदीदा फूड खूब खाने का मन करता है। जानिए वेट लॉस डीमोटिवेशन आखिर कब आता है और इससे छुटकारा कैसे पाया जाए।
डॉक्टर कहती हैं कि अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हो सकता है कि अगले दिन या उसके अगले दिन आपका वेट ज्यादा हो जाए लेकिन प्रक्रिया कंटिन्यू रखने के बाद आपको धीरे-धीरे वजन में कमी दिखेगी।
प्रॉपर डाइट और एक्सरसाइज करने के बाद वेट लॉस होता है। अगर आपका वजन धीरे-धीरे घटने के बाद अचानक से वजन घटना रुक जाता है, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं। आप बिना किसी परेशानी के अपने रूटीन को थोड़ा चेंज कर दो। आप देखेंगे कि कुछ समय बाद इसमें चेंज होने लगे हैं।
वेट लॉस की जर्नी के दौरान मोटिवेशन हमेशा हाई नहीं रहेगा। यह बिल्कुल नॉर्मल बात है। कभी-कभी नींद पूरी न होने की वजह से या स्ट्रेस के कारण मोटिवेशन हाई नहीं रहेगा। ऐसे में आपका डिस्प्लिन ही काम आएगा, जो वेट लॉस में मदद करेगा।
वेट लॉस जर्नी के दौरान रात में भूख लगना बेहद नॉर्मल बात है। अपनी क्रेविंग को शांत करने के लिए आप कुछ हेल्दी भी खा सकते हैं। अगर आपको भूख लग रही है, तो इसका मतलब यह है कि आप सही वेट लॉस के ट्रैक में सही आगे बढ़ रहे हैं।
डॉक्टर कहती हैं कि वेट लॉस के दौरान आपको खूब क्रेविंग होंगी। इस वक्त आपको अपने दिमाग की बिल्कुल भी नहीं सुननी है, क्योंकि आपका पेट तो भरा है लेकिन दिमाग खाने के लिए क्रेविंग साइन दे रहा है।
और पढ़ें: पीरियड्स रोकने की दवा खाकर हो गई लड़की की मौत, जानें आखिर क्यों हॉर्मोनल दवा खतरनाक
वेट लॉस जर्नी के दौरान शादी, बर्थडे पार्टी से लगाकर कई सेलिब्रेशन के मौके आएंगे। ऐसे में आप मिठाई देखकर किसी कोने में शांत बैठ जाएंगे। बेहतर होगा कि आप हेल्दी ऑप्शन चुनें और सेलिब्रेशन को एंजॉय करें।
वेट लॉस के दौरान मूड स्विंग यानी कि किसी पर गुस्सा आना, चिड़चिड़ाना आदि बेहद नॉर्मल बात है। अगर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है तो अपने आप को शांत करें।
जरूरी नहीं है कि दूसरों का वेट लॉस तेजी से हो रहा है तो आपके साथ भी ऐसा ही हो। कुछ लोगों का वेट लॉस धीमे-धीमे होता है। अपने गोल पर ध्यान देना चाहिए और रोजाना टारगेट फिक्स करना चाहिए।
और पढ़ें: बिना किसी एक्सरसाइज 30 दिनों में महिला ने घटाया 12 Kg वजन, घरेलू डायट ने किया कमाल