फ्रक्टोस का खजाना हैं कोल्ड ड्रिंक्स
फेमस गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ शिव कुमार सरीन fssai_safefood से इंटरव्यू के दौरान बताते हैं कि फैट नहीं बल्कि फ्रक्टोज शरीर का वजन बढ़ाने का काम करता है। कोला या कोल्ड ड्रिंक्स में सबसे ज्यादा फ्रक्टोज का इस्तेमाल किया जाता है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कोल्ड ड्रिंक्स खूब पीते हैं, जो उनके वजन को बढ़ाने के साथ ही अन्य खतरे भी बढ़ा रहा है।