सुबह चेहरा फूला हुआ क्यों दिखता है
मॉर्निंग पफीनेस की सबसे बड़ी वजह फ्लूड रिटेंशन होती है। ज्यादा नमक या प्रोसेस्ड फूड खाने से शरीर में पानी जमा होने लगता है। दिल्ली की न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि जब आप जरूरत से ज्यादा सोडियम लेते हैं, तो शरीर पानी को रोककर रखने लगता है। जिससे चेहरे पर सूजन नजर आता है। इसके अलावा हार्मोनल बदलाव खासकर पीरियड्स के आसपास, सूजन की वजह बन सकते हैं। एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन शरीर में फ्लूड बैलेंस को प्रभावित करते हैं, जिससे चेहरे और आंखों के आसपास सूजन आ सकती है। इसके अलावा, सोने से पहले पर्याप्त पानी न पीना भी एक कारण है। बत्रा के अनुसार, डिहाइड्रेशन की स्थिति में शरीर रातभर फ्लूड को पकड़कर रखने लगता है।