weight loss के लिए फॉलो कर रहे हैं फैड डाइट, तो जान ले इसके खतरनाक परिणाम

हेल्थ डेस्क. आज के दौर में हर किसी की चाहत होती है कि वो कुछ ऐसा करें जिससे वजन तेजी से कम हो। इसके लिए अलग-अलग डाइट प्लान अपनाते हैं। जिसमें एक फैड डाइट भी है। लेकिन अगर आप भी इस डाइट को फॉलो करने की सोच रहे हैं तो पूरी खबर जरूर पढ़ लें।

 

Nitu Kumari | Published : Feb 13, 2023 12:35 PM IST
16

फैड डाइट को फॉलो करने से तेजी से वजन कम होता है। यह वेट लॉस के मकसद से तैयार किया गया अल्पकालिक डाइट प्लान है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस डाइट से तेजी से वजन कम होता है। लेकिन इसका डार्क साइड्स भी नजर आता है। जो खतरनाक बीमारी में तब्दील हो सकता है।
 

26

फैड डाइट्स में जूस और फ्रूट को शामिल किया जाता है। हालांकि ये होते तो हेल्दी हैं, लेकिन शरीर को चलाने के लिए संपूर्ण पोषण नहीं मिलता है। जिसकी वजह से बीमारियां घर कर जाती हैं।

36

पोषक तत्वों की कमी
फैड डाइट में कई खानेपीने की चीजों को हटा दिया जाता है। जिसकी वजह से पोषक तत्वों की कमी हो सकती है।उदाहरण के लिए कम कार्ब वाले डाइट लेने से कार्बोहाइड्रेट खत्म हो जाता है जो शरीर के लिए ऊर्जा का महत्वपूर्ण  स्रोत हैं। इससे कमजोरी, थकान और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इतना ही नहीं यह दिमाग के काम को भी प्रभावित कर सकता है। क्योंकि एनर्जी के रूप में ग्लूकोज की जरूरत होती है। लेकिन कई फूड्स को डाइट से हटा दिया जाता है। जिसकी वजह से आश्यक विटामिन, खनिज और पोषक तत्वों की कमी शरीर को हो सकती है। 

46

फिर से वापस लौट आएगा मोटापा
फैड डाइट फॉलो करने से वजन तेजी से कम तो होता है लेकिन यह अस्थिर होते हैं। जैसे ही आप डाइट से अलग होते हैं आपका खोया वजन फिर से वापस आ जाता है। यह डाइट वजन घटाना और वजन बढ़ाने के चक्र को शुरू कर सकती है। जो हेल्थ पर निगेटिव असर डाल सकता है। इसके अतिरिक्त, लगातार एक आहार से दूसरे में स्विच करना शरीर के लिए भ्रामक और तनावपूर्ण हो सकता है, जिससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

56

हेल्थ के लिए खतरनाक
कुछ फैड डाइट खतरनाक हो सकते हैं। डिहाइड्रेशन हो सकता है। कम फैट वाले आहार से आहार से हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है।कम कार्ब डाइट जो कार्बोहाइड्रेट को प्रतिबंधित करते हैं, वे भी हृदय पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इसके अलावा कुछ डाइट इलेक्ट्रोलाइट के स्तर में असंतुलन पैदा कर सकते हैं, जिससे दिल की धड़कन, मांसपेशियों में ऐंठन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

66

वजन कम करने के लिए घरेलू उपाय (Weight loss tips)

फैड डाइट फॉलो करने से अच्छा है वजन कम करने के लिए स्वस्थ्य और संतुलित आहार लें। इसके साथ ही नियमित एक्सरसाइज करें। याद रखें कि जब वजन घटाने और स्वास्थ्य की बात आती है तो धीमी और स्थिर दौड़ जीत जाती है।

और पढ़ें:

Happy valentine day: वैलेंटाइन डे पर अपनी Girlfriend को भेजें ये प्यारे मैसेज और कोट्स

क्या है फीमेल कंडोम और कैसे किया जाता है इसका इस्तेमाल, आइए जानते हैं डिटेल्स में
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos