डिनर के बाद आप भी खाते हैं स्वीट डिश तो हो जाएं सावधान! इससे हो सकती है ये पांच गंभीर समस्याएं

क्या आपको भी खाने के बाद मीठा खाने की तलब लगती है और आप दबाकर मीठा खा लेते हैं? तो इससे पहले यह खबर पढ़ लें, क्योंकि खाने के बाद मीठा खाने से आपको यह पांच गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।

Deepali Virk | Published : Jan 6, 2024 8:33 AM IST / Updated: Jan 06 2024, 02:07 PM IST

हेल्थ डेस्क: खाने के बाद मीठा ना हो तो वह मील अधूरी लगती है। कुछ लोगों के लिए तो मीठा इतना जरूरी होता है कि खाना खाने के साथ ही या उसके तुरंत बाद ही वह ढेर सारी मिठाइयां खा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि डिनर के बाद मिठाई खाने के कई गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि एक्सपर्ट्स का मानना भी है कि अगर डिनर करने के तुरंत बाद मीठा खा लिया जाए, तो इससे यह पांच गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।

पाचन संबंधी समस्याएं

Latest Videos

खाना खाने के बाद मिठाई खाने से कुछ लोगों के पेट में सूजन, गैस या अपच जैसी पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है। चीनी से बनी ये स्वीट डिशेज आंत के बैक्टीरिया के बैलेंस को भी प्रभावित कर सकते हैं, जिससे संभावित रूप से पाचन संबंधी गड़बड़ी हो सकती है।

ब्लड शुगर लेवल स्पाइक

बहुत ज्यादा चीनी वाली मिठाइयां खाने से ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है। खासकर अगर डायबिटीज से पीड़ित मरीज खाने के बाद मीठा खाते है, तो उनके लिए ये स्थिति काफी गंभीर हो सकती है।

वजन बढ़ना

रात के खाने के बाद नियमित रूप से हाई कैलोरी वाली मीठी मिठाइयां खाने से वजन बढ़ सकता है, क्योंकि डिनर के दौरान अमूमन हम ज्यादा कैलोरी का इनटेक करते हैं। ऐसे में मीठा खाने से हमारे डेली कैलोरी इनटेक की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ सकती है और यह हमारी वेट लॉस जर्नी में प्रभाव डाल सकता है।

दांतों का स्वास्थ्य खराब करें

चीनी युक्त खाद्य पदार्थ कैविटी या दांतों की सड़न जैसी कई समस्याएं पैदा कर सकते हैं। खासकर अगर मीठा सोने से पहले खाया जाए और इसे खाने के बाद दांतों को साफ ना किया जाए, तो दांतों से जुड़ी समस्याएं बहुत जल्दी हो सकती है।

नींद में दिक्कत पैदा करें

सोने से पहले मिठाइयां खाने से कुछ लोगों को नींद ना आने जैसी समस्याएं हो सकती है। शुगर शरीर को कुछ समय के लिए एनर्जी देती है, जिससे सोना या रात भर सोते रहना मुश्किल हो जाता है।

और पढ़ें- ठंड के दौरान क्यों बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा- जानें

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana New CM: 'मैं शपथ लेता हूं' #Shorts
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?
नेतागिरी बाहर दिखाओ...डॉ. ने लगा दी सांसद जी की क्लास #Shorts #uttarpradesh
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts