
Navami Vrat Paran: नवरात्रि व्रत का पारण नवमी के दिन किया जाता है। इस दिन महिलाएं देवी मां की पूजा और कन्याओं को भोजन खिलाने के बाद व्रत तोड़ती हैं। अगर आपने भी नवरात्रि का व्रत रहा हैं, तो पारण के दौरान आपको कुछ खास फूड्स खाकर व्रत तोड़ना चाहिए। अगर आप अचानक से हैवी फूड्स खा लेंगे, तो इससे तबीयत भी खराब हो जाएगी और शरीर को कमजोरी महसूस होगी। आइए जानते हैं कि पारण के दौरान किन चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए।
और पढ़ें: हार्ट अटैक से एक महीने पहले दिख सकते हैं ये 5 लक्षण, महिलाओं में अधिक खतरा
अगर आप नवरात्रि का व्रत खोलना चाहते हैं, तो पारण के दौरान हैवी फूड के बजाय खिचड़ी या दलिया बनाकर खाएं। साथ में फलों का सेवन करें। बेहतर होगा कि खट्टा दही खाने से बचें। शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए नारियल के साथ ही नींबू पानी पिएं। हल्का भोजन करने के बाद आपको काफी रिलेक्स महसूस होगा और थकान भी नहीं लगेगी।
और पढ़ें: 35 किलो वेट लॉस बिना किसी खास डाइट या वर्कआउट के, 3 सिंपल टिप्स ने किया कमाल