Toxic Household Items: घर से ये 3 चीजें तुरंत फेंक दें, AIIMS गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट ने बताया कारण

Published : Sep 13, 2025, 01:12 PM IST
Toxic household items

सार

Toxic Household Items: हमारे घर में कई ऐसी चीजें होती हैं, जो दिखने में भले सुंदर लगती हों, लेकिन सेहत के लिए हानिकारक होती हैं। एम्स के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट ने ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताया है, जिन्हें घर से तुरंत हटा देना चाहिए।

Unsafe Kitchen Items: साफ-सुथरे और अच्छे से सजे घर में भी कुछ छुपे हुए हेल्थ हैजर्ड (Health Hazards) मौजूद होते हैं। रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें देखने में तो हानिरहित लगती हैं, लेकिन लंबे समय में ये आपके पेट की सेहत (Gut Health) और शरीर पर बुरा असर डाल सकती हैं। AIIMS, हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से प्रशिक्षित गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने अपने 12 सितंबर के इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐसी 3 घरेलू चीजों के बारे में बताया, जिन्हें तुरंत फेंक देना चाहिए।

रेगुलर सेंटेड कैंडल्स

डॉ. सौरभ के मुताबिक, कई सुगंधित मोमबत्तियों (Scented Candles) में फ्थेलेट्स (Phthalates) होते हैं, जो हार्मोन पर असर डालते हैं। वहीं पैराफिन वैक्स जलने पर कालिख (soot) और हानिकारक केमिकल (VOCs) छोड़ता है। इससे एलर्जी, सांस की दिक्कतें और लंबे समय में गट हेल्थ पर भी असर पड़ सकता है। आप घर में बिना खुशबू वाली सोया, नारियल या बीजवैक्स कैंडल्स ला सकते हैं। जो ज्यादा सुरक्षित होती है।

प्लास्टिक कटिंग बोर्ड

डॉ. सेठी बताते हैं कि प्लास्टिक बोर्ड पर चाकू के निशानों से छोटे-छोटे प्लास्टिक कण खाने में मिल सकते हैं। सालों तक ऐसा होने पर ये माइक्रोप्लास्टिक शरीर में जमा हो सकते हैं और स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं। अच्छी तरह से मेंटेन किए हुए लकड़ी या बांस के कटिंग बोर्ड यूज कर सकते हैं। स्टिल बोर्ड भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

 

और पढ़ें: Skin Care : महंगे फेसवॉश को कहें बाय, जीरो बजट में इन 3 नेचुरल चीजों से पाएं ग्लोइंग स्किन

खरोंच वाले नॉन-स्टिक पैन

पुराने नॉन-स्टिक पैन में PFOA का इस्तेमाल किया जाता था, जो हार्मोनल और प्रजनन संबंधी समस्याओं से जुड़ा है। हालांकि अब कई पैन PFOA-फ्री आते हैं, लेकिन खरोंच या टूट-फूट होने पर इनमें से माइक्रोस्कोपिक पार्टिकल्स निकल सकते हैं, जो खाने में मिल जाते हैं। बेहतर है कि आप स्टेनलेस स्टील, कास्ट आयरन या शुद्ध सिरेमिक कुकवेयर लें, जो रोजमर्रा की कुकिंग और लंबी सेहत के लिए सुरक्षित हैं।

इसे भी पढ़ें: 10 मिनट में तैयार होने वाले ये ड्रिंक रेगुलर कर देंगे पीरियड्स, नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Iron Rich Soup for Winter: पालक और गाजर-बीटरूट सूप के फायदे, सर्दियों में दूर रहेगी बीमारी
2026 में AI Doctor की एंट्री: अब बिना पैसे मिलेगी हेल्थ गाइडेंस, ऐसे रहें फिट