
आजकल हर दूसरी लड़की का परफेक्ट मैनीक्योर नेल्स कराना आम हो चुका है। ग्लिटर डिजाइंस से लेकर मॉडर्न पैटर्न तक, जेल नेल पॉलिश का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। इसकी खासियत है कि ये नेल्स को हफ्तों तक शाइनी और खूबसूरत बनाए रखती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये ट्रेंड आपकी हेल्थ के लिए खतरा भी बन सकता है? दिल्ली बेस्ड कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. किरण सेठी के अनुसार, जेल नेल पॉलिश में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स लंबे समय में कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर चेतावनी दी कि आपकी मनी-पेडी आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है।
जेल नेल पॉलिश को हार्ड और लंबे समय तक टिकाऊ बनाने के लिए TPO (Trimethylbenzoyl Diphenylphosphine Oxide) नाम का केमिकल इस्तेमाल किया जाता है। रिसर्च के मुताबिक, यह केमिकल इंफर्टिलिटी (बांझपन), कैंसर और क्रॉनिक इंफ्लेमेशन जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। भले ही अभी इसके नुकसान पर 100% रिजल्ट नहीं निकले हैं, लेकिन लंबे समय तक TPO के संपर्क में रहने से इसके पार्टीकल शरीर में जमा होकर सेहत के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
और पढ़ें - पीरियड दर्द में पिएं 5 ड्रिंक, बिना दवा के मिलेगा आराम
डॉ. सेठी का कहना है कि ज्यादातर लोग मानते हैं कि हेल्थ प्रॉब्लम सिर्फ एक्सट्रीम या रिस्की हैबिट्स से होती हैं। जबकि सच्चाई यह है कि रोजमर्रा की चीजें जैसे कॉस्मेटिक्स, क्लीनिंग प्रॉडक्ट्स, नेल ग्लू और यहां तक कि कुछ फूड्स में भी ऐसे केमिकल्स मौजूद होते हैं जो धीरे-धीरे शरीर में जमा होकर नुकसान पहुंचाते हैं। उनका साफ कहना है कि सिर्फ इसलिए कि कुछ पॉपुलर है, इसका मतलब यह नहीं कि वह सुरक्षित भी है।
और पढ़ें - तिल के तेल में ये सफेद चीज मिलाकर लगाएं जोड़ों में, दर्द हो जाएगा छूमंतर
यूरोपीय रेग्युलेटर्स ने TPO को प्रजनन के लिए हानिकारक (Reproductive Toxicant – CMR 1B) के तौर पर बताया गया है। एनिमल स्टडीज में पाया गया कि यह केमिकल प्रजनन क्षमता और भ्रूण विकास दोनों पर नकारात्मक असर डाल सकता है। यही वजह है कि यूरोप में TPO पर बैन लगा दिया गया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि अमेरिका और कई अन्य देशों में अभी भी इस हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नेल पॉलिश और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में किया जा रहा है। डॉ. सेठी बताती हैं कि अमेरिका में पहले से ही इंफर्टिलिटी, कैंसर और इंफ्लेमेटरी डिजीजेस के मामलों की दर काफी ऊंची है, बावजूद इसके वहां रोजमर्रा के प्रॉडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स अब भी मौजूद हैं।