क्या आपकी पेशाब से भी निकलता है झाग? तो हो जाएं सावधान... 5 बीमारियों का हो सकता है खतरा

क्या आपकी पेशाब में झाग आता है या बबल्स दिखते हैं? सावधान हो जाइए, क्योंकि यह पांच गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है। जानें किडनी की समस्या, प्रोटीन, डायबिटीज, थायराइड और पानी की कमी से कैसे प्रभावित हो सकती है आपकी पेशाब।

Deepali Virk | Published : Jul 12, 2024 6:47 AM IST

हेल्थ डेस्क: हमारे शरीर की कुछ नेचुरल चीजें जब अननेचुरल तरीके से होने लगती है तो यह कई बीमारियों की ओर संकेत देती है। इसी तरह से पेशाब का रंग, इसका टेक्सचर और इसमें झाग आना भी कई बीमारियों की ओर इशारा करता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि जब आपके पेशाब में बहुत ज्यादा झाग बनने लगे या इसमें बियर जैसे बबल्स दिखने लगे, तो यह क्यों होता है और इसके पीछे का कारण क्या हो सकता है।

क्यों बनता है पेशाब में झाग

Latest Videos

किडनी की समस्या

किडनी हमारे शरीर से खून को साफ करती है और जो अपशिष्ट होता है वह पेशाब के रूप में बाहर निकल जाता है। लेकिन जब यह प्रक्रिया ठीक तरीके से नहीं हो पाती है, तो पेशाब झागदार हो जाती है और पेशाब में बबल्स दिखाई देते हैं। यह किडनी की बीमारियों की ओर संकेत करती है।

प्रोटीन का ज्यादा होना

जब आपके शरीर में बहुत ज्यादा प्रोटीन की मात्रा हो जाती है, तो किडनी के लिए खून को साफ करना मुश्किल हो जाता है और इसी के कारण पेशाब से प्रोटीन बाहर निकलना शुरू हो जाता है और यही कारण है कि पेशाब में झाग आता है। खासकर प्रेग्नेंट महिलाओं, गठिया रोग से पीड़ित लोग और हृदय रोग से पीड़ित लोगों में यह समस्या देखी जाती है।

डायबिटीज

जब शरीर में इंसुलिन की मात्रा में उतार-चढ़ाव होता है, तो इससे किडनी इफेक्ट होती है और जब किडनी सही तरीके से काम नहीं कर पाती है तो पेशाब में झाग बनने लगता है। इतना ही नहीं जिन लोगों को डायबिटीज होता है उनकी पेशाब में जलन हो सकती है या पेशाब के आसपास बाद में चीटियां भी हो जाती है।

थायराइड की समस्या

थायराइड की समस्या भी पेशाब के झागदार होने का एक कारण हो सकती है। दरअसल, थायराइड हार्मोन हमारे शरीर में प्रोटीन और कोशिकाओं के काम को प्रभावित कर सकता है और यह सीधे किडनी को इफेक्ट करती है। ऐसे में किडनी को अपना काम करने में समस्या होती है और इसका असर पेशाब पर भी नजर आता है।

पानी की कमी होना

जब आपके शरीर में पानी की कमी होती है, तो इसका असर पेशाब पर पड़ता है। आपकी पेशाब ज्यादा पीली नजर आती है, पेशाब में जलन होती है और यह झागदार भी होती है। इतना ही नहीं पेशाब में झाग आने से यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है, इसलिए आपको अपने बॉडी का हाइड्रेशन मेंटेन करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। 

और पढ़ें- पीरियड्स में टूट रहा बदन, किचन में रखें ये 6 मसाले कर देंगे दर्द गायब

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो