best food for liver: लहसुन से लेकर कॉफी तक, ये है लीवर के लिए 10 बेस्ट फूड

Published : Apr 19, 2023, 08:24 AM IST

हेल्थ डेस्क: लीवर हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। जिसका काम पूरे शरीर की सफाई करना या डिटॉक्स करना होता है, लेकिन अनहेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल से लीवर को नुकसान हो सकता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं 10 सुपर फूड जो लीवर के लिए बेस्ट हैं...

PREV
110
कॉफी

कॉफी सबसे अच्छे पेय पदार्थों में से एक है जिसे आप लीवर के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए पी सकते हैं। दरअसल, कॉफी पीने से क्रॉनिक लीवर डिजीज से परेशान मरीजों में सिरोसिस या परमानेंट लीवर डैमेज का खतरा कम हो जाता है।

210
ग्रीन टी

ग्रीन टी हमारे शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है। यह खून के अंदर फ्री रेडिकल्स से लड़ता है और लीवर की सूजन को कम करता है।

310
चुकंदर

चुकंदर ना सिर्फ हमारी स्किन के लिए बल्कि हमारे लीवर के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी पाया जाता है, जो लीवर को डैमेज होने से बचाता है।

410
लहसुन

जी हां, लहसुन लीवर के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। इसकी एक कली ही आपके लीवर को डिटॉक्स कर सकती है। इसमें हाई लेवल सेलेनियम पाया जाता है, जो टॉक्सिन पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।

510
बैरी

बैरीज जैसे- स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, ब्लैकबेरी, क्रैनबेरी, रास्पबेरी भी लिवर के लिए सुपर फूड मानी जाती है, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता है जो लीवर को डैमेज होने से बचाता है और मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाता है।

610
ब्रोकली

लीवर के लिए ब्रोकली भी एक सुपरफूड से कम नहीं है। इसमें आयरन, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो डिटॉक्सिफाई एंजाइम को पैदा करने में मदद करता है।

710
हल्दी

हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व पाया जाता है, जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण भी पाए जाते हैं, जो लीवर को हील करने में मदद करते हैं।

810
अंगूर

गर्मियों के सीजन में वैसे भी अंगूर बहुत मिलते हैं। काला, हरा या लाल अंगूर लीवर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह लीवर की सूजन को कम करता है और एंटीऑक्सीडेंट्स लेवल को बढ़ाने में मदद करता है।

910
फैटी फिश

अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन है तो चिकन मटन की जगह अपनी डाइट में फिश को शामिल करें, क्योंकि यह ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर होता है जो लिवर के लिए बहुत फायदेमंद है।

1010
ऑलिव ऑयल

तेल का इस्तेमाल तो हर सब्जी और खाने में होता है, लेकिन रिफाइंड या सोयाबीन तेल की जगह आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें। ऑलिव ऑयल या जैतून के तेल में विटामिन-ई, विटामिन के, आयरन, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट आदि पाए जाते हैं और यह लीवर के फंक्शन को भी बेहतर करता है।

और पढ़ें- Traditional summer drinks: गर्मियों के लिए एकदम रिफ्रेशिंग और हेल्दी हैं ये 10 ट्रेडिशनल समर ड्रिंक

Recommended Stories