
दिल का दौरा पड़ने पर अक्सर व्यक्ति को समझ नहीं आता कि तुरंत क्या किया जाए। अस्पतान पहुंचने में ही 1 घंटे लग जाते हैं। अगर व्यक्ति को हार्ट अटैक के लक्षण दिखते ही तुरंत कुछ मेडिंसिंस दी जाएं, तो व्यक्ति की हालत को स्थिर रखा जा सकता है। डॉक्टर अमनदीप अग्रवाल एक वीडियो में बताते हैं कि इमरजेंसी में 3 दवाएं देने पर मृत्यु के जोखिम को कम किया जा सकता है। जानिए इसके बारे में अधिक जानकारी।
हार्ट अटैक के कुछ लक्षण जैसे कि छाती में तेजी से दर्द आना, पसीना आना, उल्टी आदि की समस्या होने पर व्यक्ति महत्वपूर्ण 2 दवाएं खाई सकता है।
अगर एस्पिरिन को तीव्र मायकार्डियल इन्फाकर्शन में खाया जाए तो मृत्यु दर में कमी आती है। ऐसा स्टडी में भी साबित हो चुका है। साथ ही डॉक्टर डिस्प्रिक को चबाने की सलाह देते हैं। डिस्प्रिन को चबाने से एंटीप्लेटलेट इफेक्ट कम होता है और व्यक्ति को राहत का अहसास होता है।
और पढ़ें: Plant Based Protein: 2026 में मीट का अल्टरनेटिव प्लांट-बेस्ड प्रोटीन डायट, जानें कितने ग्राम मौजूद?
नोट: ये दवाएं चिकित्सा देखभाल का विकल्प नहीं हैं। किसी भी संदिग्ध दिल के दौरे में एम्बुलेंस बुलाना और हॉस्पिटल पहुंचना बेहद जरूरी होता है।
और पढ़ें: Holiday Depression: हॉलिडे डिप्रेशन क्या है? और इससे कैसे बचें? 7 आसान तरीके