Helmet Hair Care Tips: डेली हेलमेट पहनने से बालों में पसीना, डैंड्रफ और स्कैल्प पिंपल की समस्या बढ़ जाती है। जानिए आसान हेलमेट हेयर केयर टिप्स जिनसे आप बाल झड़ने, खुजली और बदबू जैसी दिक्कतों से बच सकते हैं।
Lifestyle Tips: बहुत से लोगों को बालों में स्कैल्प पिंपल की शिकायत होती है। परेशानी बढ़ने पर बाल टूटने लगते हैं, डैंड्रफ और खुजली जैसे दिक्कतें भी हो जाती है लेकिन आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल, इसका सबसे बड़ा कारण हेलमेट है जिसे हर रोज ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जानते हैं कि डेली हेलमेट पहनते वक्त आप किन बातों का ध्यान रख बालों को खराब होने से बचा सकते हैं।
हेलमेट इस्तेमाल करने के आसान टिप्स
हर रोज हेलमेट पहनने से पैडिंग में पसीना,धूल और ऑयली की समस्या हो जाती है। ऐसे में हर हफ्ते हेलमेट की पेडिंग को जरूर साफ करें। इतना ही नहीं, लाइनर नहीं निकल रहा है तो आप इसे एंटी-बैक्टीरियल स्प्रे से भी साफ कर सकते हैं।
यदि बाल टूट रहे हैं तो आप हेलमेट लगाने से पहले कॉटन या माइक्रोफाइबर क्लोथ वियर कर सकते हैं। एक तो ये पसीना सोखती है और गंदगी से भी बचाती है।
अगर आप हेलमेट पहन रहे हैं तो ज्यादा ऑयल, जेल का यूज ना करें। ये पसीने और गर्मी के साथ मिलकर बालों के स्कैल्प को नुकसान पहुंचाता है और पिंपल्स बनाता है। इसकी बजाय वाटर-बेस्ड प्रोडक्ट्स का यूज कर सकते हैं।
जो लोग हर रोज हेलमेट यूज करते हैं, उन्हें हर हफ्ते में एक बार स्कैल्प पर हल्का स्क्रब करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आप चाहे तो Salicylic Acid Shampoo का यूज कर सकते हैं। इससे बालों का ऑयल कंट्रोल रहता है और स्कैल्प पिंपल की समस्या कम होती है।
हर रोज हेलमेट का यूज करते हैं तो आप हफ्ते में एक बार इसे जरूर साफ करें।
हेलमेट पहनने से सिर में पिंपल्स हो सकते हैं ?
हेयर स्कैल्प बहुत नाजुक होता है। पसीना और ऑयल पोर्स को बंद कर देता हैं और स्कैल्प में पिंपल हो सकते हैं।
हेलमेट के अंदर की बदबू कैसे रोकें ?
लोगों को अक्सर हेलमेट में बदबू की शिकायत होती है। इसलिए समय-समय पर लाइनर-स्ट्रैप्स को क्लीन करने के लिए एंटी-बैक्टीरियल पाउडर या फिर शैंपू का यूज करें।