
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अक्सर अपनी फिटनेस और हेल्दी फूड जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के साथ एक खास एंटी इंफ्रेमेटरी ड्रिंक रेसिपी (Anti-Inflammation Drink Recipe) शेयर की है, जो उनकी नई 21-Day Health Challenge का हिस्सा है। इस चैलेंज का मकसद शरीर की अंदरूनी सूजन (inflammation) को कम करना और इम्यूनिटी को मजबूत बनाना है।
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा – '21 दिन, एक कमिटमेंट. एक हेल्दी YOU'. इस चैलेंज में उनके साथ डाइटीशियन ऋचा गांगानी भी जुड़ी हैं, जिन्होंने उन्हें यह हल्दी-अदरक-कलौंजी ड्रिंक शेयर की है। यह ड्रिंक न सिर्फ सूजन घटाती है बल्कि शरीर को डिटॉक्स करने और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में भी मदद करती है।
और पढ़ें - अखरोट खाने के फायदे तो है पता, लेकिन ज्यादा खाने से क्या होता है नुकसान, जानें
और पढ़ें - मैनीक्योर में छुपा कैंसर? नेल पॉलिश पर डॉक्टर की चेतावनी
नेहा धूपिया, इससे पहले भी अपने हेल्दी फूड एक्सपेरिमेंट्स शेयर करती रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी ग्लूटेन-फ्री डाइट की शुरुआत फैंस के साथ शेयर की थी। उस दौरान उन्होंने केले से बने पैनकेक, ताजी बेरीज और लैवेंडर जैम के साथ हेल्दी ब्रेकफास्ट की फोटोज शेयर की थीं। उनके टेबल सेटअप में लेमोनेड, सीड्स से बने इंग्रेडिएंट्स और ग्लूटेन-फ्री फूड साफ दिख रहा था।