शकरकंद में मिलावटी रंग
विटामिन ए, विटामिन सी, फाइबर, पोटेशियम, मैंगनीज और एंटीऑक्सीडेंट्स से युक्त शकरकंद सर्दियों में खूब खाई जाती है। आपने गुलाबी या गहरे बैंगनी रंग शकरकंद जरूर देखी होगी। ऐसी शकरकंद भले ही देखने में अच्छे लगती हो लेकिन ये आर्टिफिशल रंग से सजी भी हो सकती हैं। इस बारे में में खाने-पीने की चीजों की गुणवत्ता पर नजर रखने वाली संस्था FSSAI ने लोगों को अगाह किया है।