
Skin Type Test: अक्सर हम मार्केट से ऐसे प्रोडक्ट खरीद लाते हैं, जो हमारी स्किन के लिए बने ही नहीं होते। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि हमें खुद ही नहीं पता होता कि हमारा स्किन टाइप क्या है। ऐसे में हम गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को नुकसान पहुंचा बैठते हैं। हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने का पहला स्टेप है अपनी स्किन टाइप को पहचानना। जब आप अपनी स्किन को समझ लेते हैं, तो सही प्रोडक्ट चुनना और परफेक्ट स्किनकेयर रूटीन बनाना आसान हो जाता है। आइए जानते हैं स्किन टाइप्स और उन्हें पहचानने का तरीका।
अगर आपकी स्किन नॉर्मल है तो यह स्मूद और बैलेंस्ड महसूस होगी। न ज्यादा ऑयली लगेगी, न ही ज्यादा ड्राय। ऐसे लोग बहुत कम ब्रेकआउट्स का सामना करते हैं और उनकी स्किन हेल्दी और ब्राइट दिखती है।
ड्राय स्किन मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। यह अक्सर टाइट, रूखी और फ्लेकी महसूस होती है। ड्रायनेस की वजह से फाइन लाइन्स और रिंकल्स भी जल्दी दिखाई दे सकती हैं। कभी-कभी स्किन में खुजली और जलन भी महसूस हो सकती है।
ऑयली स्किन में ज्यादा सीबम (तेल) निकलता है, जिसकी वजह से चेहरा अक्सर शाइनी दिखाई देता है। इस टाइप की स्किन पर पोर्स बड़े लगते हैं और ब्लैकहेड्स या एक्ने की समस्या ज्यादा रहती है।
और पढ़ें: बुढ़ापे में भी नहीं होंगे सफेद बाल, आजमाएं 5 DIY फॉर्मूला
कॉम्बिनेशन स्किन में चेहरे के कुछ हिस्से ऑयली और कुछ हिस्से ड्राय होते हैं। आमतौर पर T-जaन (फोरहेड, नाक और ठुड्डी) ऑयली होता है, जबकि बाकी फेस ड्राय या नॉर्मल रह सकता है।
सेंसिटिव स्किन बहुत जल्दी रिएक्ट करती है। यह मौसम, प्रोडक्ट्स या यहां तक कि खाने से भी प्रभावित हो सकती है। इस स्किन पर रेडनेस, खुजली, जलन या सूजन की समस्या आम होती है।
अपनी स्किन टाइप जानने के लिए एक आसान तरीका अपनाएं-
चेहरा अच्छे से धोकर साफ कर लें। अब बिना कोई प्रोडक्ट लगाए लगभग 1 घंटे तक वैसे ही छोड़ दें। इसके बाद आईने में देखें और स्किन को महसूस करें।
इसे भी पढ़ें: Weight Loss Journey: बिना जिम में खर्च किए महिला ने 8 महीने में किया 20 Kg वेट लॉस, रोजाना किया ये काम