Mulethi Aum Coconut Oil Face Serum: बहुत कम ऐसे लोग होंगे जिनके फेस पर एक भी पिंपल, स्पॉट, एक्ने और दूसरे प्रॉब्लम न हो। अगर आपको भी स्किन प्रॉबल्म रहता है, तो आज हम लाए हैं होममेड सीरम की खास रेसिपी, जो आपको देगी कई सारे प्रॉब्लम से छुटकारा।
DIY Mulethi Alum Face Serum: चेहरे की खूबसूरती हर महिला के लिए खास होती है। धूल, प्रदूषण और केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन पर दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन, रिंकल्स और डलनेस जैसी प्रॉब्लम्स आने लगती हैं। ऐसे में अगर आप नैचुरल तरीके से चेहरे की खोई चमक और हेल्दी टेक्सचर वापस पाना चाहती हैं, तो यूट्यूबर पूनम देवनानी का ये घरेलू उपाय बेहतर और लाभदायक साबित हो सकता है। अगर आपको भी क्लीन, सॉफ्ट और ब्राइट त्वचा चाहिए तो यहां हम आपके लिए लाए हैं ये खास रेसिपी, जो पूरी तरह से घरेलू चीजों से तैयार किया गया है।
फिटकरी और मुलेठी वाला होममेड फेस सीरम
इस नुस्खे को तैयार करने के लिए सबसे पहले फिटकरी को कूटकर पाउडर बना लें।
अब एक साफ कांच का जार लें और उसमें नारियल तेल और ग्लिसरीन डालें।
इसके बाद इसमें फिटकरी पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स करें।
मिश्रण में अब एक टुकड़ा मुलेठी का डाल दें और जार को अच्छी तरह बंद कर दें।
इसे तीन दिन तक या तो धूप में रखें या रूम टेंपरेचर पर छोड़ दें ताकि मुलेठी के गुण तेल और ग्लिसरीन में अच्छी तरह मिल जाएं।
तीन दिन बाद यह सीरम इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा।