Causes of Dark Lips: लिप काले क्यों पड़ते हैं? स्क्रबिंग से नहीं ऐसे होंगे काले होंठ गुलाबी

Published : Sep 19, 2025, 06:03 PM IST
Why do lips darken

सार

How to lighten Lips Naturally: आजकल बहुत से लोगों की ये परेशानी होती है कि उनके लिप्स काले हो रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको इसके कारण और ठीक करने के उपाय डरेटोलॉजिस्ट माधुरी अग्रवाल से जानेंगे। माधुरी अग्रवाल ने होम रेमेडीज से कुछ हटके बताया है।

आज के समय में बहुत से लोगों की ये शिकायत रहती है कि पहले उनके होंठ गुलाबी थे, जो अब धीरे-धीरे काले होते जा रहे हैं। होंठों के काले होने का कई कारण हो सकते हैं, जैसे सन एक्सपोजर, लिपस्टिक, बी 12 की कमी जैसे कारण हो सकते हैं। आजकल कल डार्क लिप को पिंक करने के लिए कई सारे घरेलू नुस्खे इंटरनेट पर भरे पड़े हैं, ऐसे में डर्मेटोलॉजिस्ट माधुरी अग्रवाल के कुछ सजेशन लाए हैं, जिससे आपके होंठ गुलाबी हो सकते हैं।

होंठ काले क्यों पड़ते हैं?

होंठों के काले पड़ने की एक बड़ी वजह विटामिन बी12 की कमी होती है। जब शरीर में B12 विटामिन पर्याप्त मात्रा में नहीं होता तो त्वचा और खासकर होंठों का रंग गुलाबी से गहरा होने लगता है।

बी 12 की कमी के अलावा, लिपस्टिक का लगातार इस्तेमाल भी होंठों के डार्क होने की एक बड़ी वजह है, क्योंकि कई लिपस्टिक और लिप प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स होंठों की पिगमेंटेशन बढ़ा सकते हैं। इसलिए अगर लिपस्टिक लगाएं भी तो सही और हर्बल चीजें चुनें, जिसमें हार्स केमिकल न हो जो होंठों को काला करे।

इसे भी पढ़ें- किचन की दो चीजों से बनाएं होममेड हेयर मास्क, बालों होंगे पहले से ज्यादा शाइनी और स्मूथ

डार्क होंठों को गुलाबी बनाने के उपाय

अगर आप अपने होंठों को नेचुरली पिंक और हेल्दी रखना चाहते हैं तो उनकी सही देखभाल भी जरूरी है। इंटरनेट में होंठों को गुलाबी करने के कई घरेलू तरीके बताए जाते हैं, लेकिन Dr. माधुरी अग्रवाल ने घरेलू उपाय से हटकर एक खास तरीका बताया है, जिससे आप अपने होंठों को काला होने से बचा सकते हैं। सबसे पहले, SPF वाले लिप बाम का इस्तेमाल करें ताकि धूप से बचाव हो सके, क्योंकि सन एक्सपोजर होंठों को और ज्यादा डार्क बना देता है। रात में हाइड्रेशन के लिए लिप मास्क लगाना भी बहुत फायदेमंद होता है, जिससे होंठ मॉइस्चराइज रहते हैं और उनका नैचुरल कलर बना रहता है। हमारे शरीर ही नहीं लिप का भी हाइड्रेट होना बहुत जरूरी है। ऐसे में रात में लिप मास्क जरूर लगाएं।

इसे भी पढ़ें- Remedy For Fresh Skin: चेहरे को मिलेगी ठंडक और ताजगी, मलमल सी त्वचा के लिए लगाएं ये आइस क्यूब

क्लीनिकल ट्रीटमेंट से सुधार

अगर आपके लिप बहुत ज्यादा डार्क हो गया है और होम केयर से फर्क नहीं पड़ रहा तो क्लीनिकल ट्रीटमेंट का सहारा लिया जा सकता है। डॉक्टर माधुरी अग्रवाल सजेस्ट करती हैं कि पिंक लिप के लिए स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट, लेजर ट्रीटमेंट और लिप बूस्टर ट्रिटमेंट जैसे ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं, जो पिगमेंटेशन को कम करके होंठों को स्मूथ, सॉफ्ट और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज
Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव