
अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस (International Day of Persons with Disabilities) हर साल 3 दिसंबर को मनाया जाता है। इस खास दिन को मनाने का उद्धेश्य विकलांग लोगों के बीच नई टेक्नोलॉजी, स्कीम, स्वास्थ संबंधी समस्याओं का निवारण आदि के प्रति जानकारी का विस्तार किया जाता है। टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ ही कई ऐसी सुविधाएं मिली हैं, जो विकलांग के जीवन को अधिक आसान बनाने का काम करती है। आज इस खास दिन पर हम आपको ऐसी ही कुछ टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे, जो विकलांग व्यक्ति के जीवन की चुनौतियों को कम करने का काम करेंगी।
जो लोग सुन नहीं सकते हैं, उनके लिए चश्मे जैसा ग्लास तैयार किया गया है, जिस पर सामने वाले व्यक्ति की बात लिखकर आती है। इस तरह से बिना सुने ही व्यक्ति सामने वाले व्यक्ति की बात पढ़ सकता है।
मार्केट में Braille Smartwatch को खासतौर पर उतारा गया है। इस स्मार्टवॉच में दिव्यांगजनों के लिए खास ब्रेल डिस्प्ले की सुविधा उपलब्ध है। मैसेज पढ़ने से लेकर कॉल अलर्ट, GPS सब ब्रेल में फीड आसानी से मिलता है।
व्हीलचेयर में विकलांगो को उस समय अधिक दिक्कत महसूस होती है जब कहीं स्टेयर्स आ जाते हैं। ऐसे में पोर्टबल फोर्डबल रैंप काफी मददगार साबित होती है। इसे साथ में कैरी किया जा सकता है और कहीं ऊंचाई पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
नई टेक्नोलॉजी की देन स्मार्ट वॉक स्टिक उन लोगों के लिए बेहद सुविधाजनक है, जो देख नहीं सकते हैं। अल्ट्रासोनिक सेंसर, मोबाइल कनेक्ट, GPS लोकेशन के साथ ट्रैवल में सुरक्षित मूवमेंट स्टिक की मदद से मिलता है।
किसी कारण से दुर्घटना में हाथ पैर गवां चुके लोगों के लिए भी टेक्नोलॉजी ने खास काम किया है। प्रोस्थेटिक हाथ और पैर लगाने के बाद व्यक्ति को असली हाथ और पैर जैसा ही महसूस होता है। ये सुविधाजनक होते हैं।
और पढ़ें: मां बनने वाली महिलाएं सावधान! प्रेग्नेंसी की थाली में भूलकर भी ना रखें ये 11 चीजें