स्मार्टवॉच से लेकर चश्मे में पढ़ने तक, दिव्यांगों के लिए मददगार 5 टेक्नोलॉजी कर रही हैं कमाल

Published : Dec 03, 2025, 11:10 AM IST
दिव्यांगों के लिए मददगार 5 टेक्नोलॉजी

सार

New technology for the disabled: अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर जानें कैसे AI लाइव कैप्शन ग्लासेस, ब्रेल स्मार्टवॉच, पोर्टेबल रैंप, स्मार्ट वॉकिंग स्टिक और प्रोस्थेटिक हैंड-लेग जैसी दिव्यांगों के लिए मददगार 5 टेक्नोलॉजी के बारे में।

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस (International Day of Persons with Disabilities) हर साल 3 दिसंबर को मनाया जाता है। इस खास दिन को मनाने का उद्धेश्य विकलांग लोगों के बीच नई टेक्नोलॉजी, स्कीम, स्वास्थ संबंधी समस्याओं का निवारण आदि के प्रति जानकारी का विस्तार किया जाता है। टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ ही कई ऐसी सुविधाएं मिली हैं, जो विकलांग के जीवन को अधिक आसान बनाने का काम करती है। आज इस खास दिन पर हम आपको ऐसी ही कुछ टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे, जो विकलांग व्यक्ति के जीवन की चुनौतियों को कम करने का काम करेंगी। 

AI Live Caption & Speech-to-Text Glasses

जो लोग सुन नहीं सकते हैं, उनके लिए चश्मे जैसा ग्लास तैयार किया गया है, जिस पर सामने वाले व्यक्ति की बात लिखकर आती है। इस तरह से बिना सुने ही व्यक्ति सामने वाले व्यक्ति की बात पढ़ सकता है। 

Braille Smartwatch

मार्केट में Braille Smartwatch को खासतौर पर उतारा गया है। इस स्मार्टवॉच में दिव्यांगजनों के लिए खास ब्रेल डिस्प्ले की सुविधा उपलब्ध है। मैसेज पढ़ने से लेकर कॉल अलर्ट, GPS सब ब्रेल में फीड आसानी से मिलता है।

Portable Foldable Ramp

व्हीलचेयर में विकलांगो को उस समय अधिक दिक्कत महसूस होती है जब कहीं स्टेयर्स आ जाते हैं। ऐसे में पोर्टबल फोर्डबल रैंप काफी मददगार साबित होती है। इसे साथ में कैरी किया जा सकता है और कहीं ऊंचाई पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Smart Walking Stick with Obstacle Sensors

नई टेक्नोलॉजी की देन स्मार्ट वॉक स्टिक उन लोगों के लिए बेहद सुविधाजनक है, जो देख नहीं सकते हैं। अल्ट्रासोनिक सेंसर, मोबाइल कनेक्ट, GPS लोकेशन के साथ ट्रैवल में सुरक्षित मूवमेंट स्टिक की मदद से मिलता है। 

Smart Prosthetic Hands & Legs

किसी कारण से दुर्घटना में हाथ पैर गवां चुके लोगों के लिए भी टेक्नोलॉजी ने खास काम किया है। प्रोस्थेटिक हाथ और पैर लगाने के बाद व्यक्ति को असली हाथ और पैर जैसा ही महसूस होता है। ये सुविधाजनक होते हैं।

और पढ़ें: मां बनने वाली महिलाएं सावधान! प्रेग्नेंसी की थाली में भूलकर भी ना रखें ये 11 चीजें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें