how do people get kidney stones: किडनी स्टोन कोई अचानक होने वाली समस्या नहीं है यह धीरे-धीरे लाइफस्टाइल और डाइट की गड़बड़ी से बनती है। जानें किन शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करें और पहचान करें कि ये कैसे बनता है।
किडनी स्टोन (kidney stones) आज के समय में एक बेहद आम समस्या बन चुकी है। तेज रफ्तार भरी लाइफस्टाइल, कम पानी पीना, जंक फूड और ज्यादा नमक का सेवन इसके प्रमुख कारण हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छोटी-सी पथरी धीरे-धीरे किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है? आइए जानते हैं, किडनी स्टोन कैसे बनती है? इसके शुरुआती संकेत क्या हैं और वक्त रहते जल्दी कैसे पहचानें।
किडनी स्टोन क्या है? (how do people get kidney stones)
किडनी का काम शरीर से वेस्ट पार्ट और एक्स्ट्रा मिनरल (minerals) को निकालना होता है। जब शरीर में कैल्शियम, ऑक्सलेट, यूरिक एसिड या फॉस्फेट जैसे मिनरल्स का लेवल बढ़ जाता है, तो ये मूत्र (urine) में इकट्ठे होकर कठोर क्रिस्टल या स्टोन (पथरी) का रूप ले लेते हैं। ये स्टोन रेत के कण जितने छोटे या कंकड़ जितने बड़े हो सकते हैं। अगर ये स्टोन यूरीनरी ट्रैक (urinary tract) में फंस जाए, तो तेज दर्द और इंफेक्शन का कारण बनता है।