
Kidney Disease Severe Symptoms: टीवी के जाने माने कलाकार और बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर को किडनी की बीमारी से निधन हो गया। सतीश शाह ने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। साराभाई वर्सेस साराभाई एक्टर सतीश लंबे समय से किडनी डिजीज से जूझ रहे थे। किडनी की बीमारी अक्सर अपने साथ कुछ लक्षण या संकेत लेकर आती है, जिसे समझना बेहद जरूरी होता है। आइए जानते हैं की किडनी की बीमारी में गंभीर संकेत आखिर क्या दिखाई पड़ते हैं।
किडनी की बीमारी का पहला संकेत यूरिन के बदलाव से दिखाई पड़ता है। अगर किडनी में किसी प्रकार की समस्या है, तो बहुत कम या जरूरत से ज्यादा यूरिन बनने लगता है। साथ ही यूरिन का रंग भी बदल जाता है। कुछ लोगों को यूरिन पास करते समय दर्द होता है या फिर खून आने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो, तो इन गंभीर संकेतों को नजरअंदाज करने के बजाय तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
किडनी की बीमारी के कारण शरीर में स्वेलिंग आने लगती है। ऐसा शरीर में पानी और नमक जमा होने के कारण होता है। अगर आपको भी लंबे समय से चेहरे, आंखों के नीचे या पैरों में सूजन की समस्या है, तो इन लक्षणों को बिल्कुल भी इग्नोर ना करें।
कम ही लोगों को इस बारे में जानकारी होगी कि किडनी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का काम करती है। जब किडनी में किसी प्रकार की समस्या होती है, तो अक्सर व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बढ़ा रहता है। आप ब्लड प्रेशर की समय-समय पर जांच कराएं और साथ ही किडनी चेकअप भी करा लें।
और पढ़ें: खाली पेट 7 दिन तक केला खाने से शरीर में आते हैं ये बड़े बदलाव, जानें चौंकाने वाले फायदे
किडनी की खराबी का सबसे ज्यादा असर त्वचा पर पड़ता है। शरीर में वेस्ट प्रोडक्ट जमा होते रहते हैं, जिससे कि स्किन का रंग गहरा हो जाता है। साथ ही खुजली की समस्या भी बढ़ जाती है।
जब किडनी सही से काम नहीं करती है, तो वेस्ट प्रोडक्ट की मात्रा बढ़ती जाती है, जिसका असर फेफड़ों पर भी पड़ता है। जब फ्लूड जमा ज्यादा हो जाता है, तो सांस लेने में तकलीफ होती है।
और पढ़ें: फेस्टिवल के बाद Body Detox होगी आसान, इन 5 सस्ती टिप्स का करें इस्तेमाल