पैरों में दिखने लगे ये लक्षण तो समझ लें कि लिवर हो रहा डैमेज, भूलकर भी ना करें इग्नोर

लिवर डैमेज होने से पहले पैरों में कई संकेत दिखाई दे सकते हैं। लेकिन अक्सर हम इसे इग्नोर कर देते हैं। तो चलिए बताते हैं लिवर डैमेज होने के वार्निंग साइन।

Nitu Kumari | Published : Feb 10, 2024 10:42 AM IST

हेल्थ डेस्क. हमारा लिवर हमारे बॉडी का एक जरूरी हिस्सा होता है। ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि अपने इस अहम अंग को किसी भी तरह से डैमजे होने से बचाएं।अगर लिवर खराब हो जाता है तो इसका असर पूरे शरीर पर नजर आता है।अगर आप शुरुआत में भी इसके खराब होने के संकेत को पहचान लेते हैं तो फिर इसे बचा सकते हैं। सबसे पहला कदम ये उठाना है कि इसके लक्षण को समझना है जो शरीर के किसी भी अंग में नजर आ सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक सबसे पहले पैरों में इसके लक्षण नजर आते हैं।

पैरों पर लाल चकत्ते

Latest Videos

लिवर डैमेज होने पर पैरों के पास लाल रंग के धब्बे या चकत्ते दिखाई दे सकते हैं। ये निशान अक्सर घुटने ने नीचे और पैरों के ऊपर होते हैं। फैटी लिवर की समस्या होने पर ये संकेत नजर आदे हैं। इसलिए इसे लंबे वक्त तक इग्नोर नहीं करना चाहिए।

पैरों में झनझनाहट और सुन्नपन

पैरों में झनझनाहट और सुन्नपन की दिक्कत भी लिवर डैमेज होने की तरफ इशारा करते हैं। इसे पेरेस्टेसिया के नाम से भी पहचाना जाता है। हेपेटाइटिस सी की समस्या लिवर में होने के कारण नसों को नुकसान होता है। जिसकी वजह से झनझनाहट और सुन्नपन की परेशानी हो सकती है।

तलवों में खुजली

अगर बार-बार तलवों में खुजली हो रही हो तो इसे भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ये भी लिवर डैमेज होने के संकेत हैं। फैटी लिवर और हेपेटाइटिस की वजह से हाथ और पैरों के तलवों में खुजली की समस्या सामने आ सकती है।

पैरों में सूजन

पैरों और तलवों में सूजन लिवर डैमेज होने का संकेत हो सकता है। लिवर के खराब होने से बॉडी में टॉक्सिन जमा होने लगता है। जिसकी वजह से पैर में स्वेलिंग आ जाती है। अगर पैर में सूजन बढ़ जाए तो डॉक्टर से जरूर दिखाएं।

पैरों के तलवे में दर्द और एड़ी का फटना

पैर के तलवों में लगातार दर्द की शिकायत होना भी यह बताता है कि आपका लिवर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। एडिमा में तरल पदार्थ इक्ट्ठा होने लगता है। जिसकी वजह से दर्द की शिकायत बढ़ जाती है।  इसके अलावा एड़ी का लगातार फटना और नाखूनों में दिक्कत का होना भी कहीं ना कहीं लिवर डैमेज होने की तरफ इशारा करता है।

और पढ़ें:

पुरुषों को खजूर खाने से मिलते हैं 7 फायदे, एक तो है पिता बनने से जुड़ा

इस काली चीज को खाने से बढ़ेगा स्पर्म काउंट! कई दिक्कतें रहेंगी दूर

Share this article
click me!

Latest Videos

Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja
Vinesh Phogat Joins Congress: आते ही विनेश फोगाट ने दिखा दिए अपने तेवर, BJP का चिट्ठा खोला
Dharmpal Singh Video Viral: 'पुलवामा क्या है' फंस गए योगी के मंत्री #Shorts
AAP LIVE : Haryana के Meham में Sunita Kejriwal जी की बदलाव जनसभा | Haryana Elections 2024
Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia