प्यास से हर वक्त रहता था बेहाल, 10 लीटर पानी दिन भर में लेता था गटक, टेस्ट में आया खतरनाक बीमारी

कहते हैं हर दिन 2-5 लीटर पानी पी लेना चाहिए। लेकिन इसके बाद भी अगर ज्यादा प्यास लगें तो सावधान होने की जरूरत है। ये किसी बीमारी के संकेत हो सकते हैं। जैसा कि इस शख्स से साथ हुआ।

Nitu Kumari | Published : Jul 21, 2023 5:32 AM IST

हेल्थ डेस्क. हेल्दी शरीर के लिए इंसान को 24 घंटे के भीतर 2-5 लीटर पानी पीने की सलाह दी जाती है। जिससे बॉडी में ह्यूमिडी लेवल मैनेज रहता है। लेकिन इससे ज्यादा पानी पीने की तलब होने लगे और हर रोज 10 लीटर के करीब पानी कोई पी लें तो फिर सोचिए कि क्या ये नॉर्मल है। नहीं, बिल्कुल नॉर्मल चीज नहीं है ये। ये किसी ना किसी बीमारी की वजह से होता है। डॉक्टर की मानें तो डायबिटीज पेशेंट को ज्यादा प्यास लगती है। लेकिन एक शख्स को बार-बार प्यास लगती थी लेकिन जांच में कुछ और ही निकला।

ज्यादा पानी डायबिटीज के लक्षण, लेकिन टेस्ट में नहीं निकली वो बीमारी

Latest Videos

41 साल के जोनाथन को बार-बार प्यास लगती ती। वो हर रोज 10 लीटर पानी पीने लगे थे। ये नॉर्मल बिल्कुल नहीं था इसलिए वो डॉक्टर के पास गए। शुरुआत में डॉक्टर को लगा कि हो सकता है जोनाथन को डायबिटीज हो। लेकिन जांच में इसके कोई लक्षण नजर नहीं आएं। डॉक्टर भी इसे लेकर हैरान थे कि फिर किस वजह से वो इतना पानी पी रहे हैं।

पिट्यूटरी ग्लैंड के पास हुआ ट्यूमर

जोनाथन को जब आंखों में तकलीफ हुई तो फिर से डॉक्टर के पास गए। जहां उनका टेस्ट किया गया और पता चला कि आंखों में गांठ है। फिर उनका एमआरआई किया गया तो बीमारी का पता लगा। उनके पिट्यूटरी ग्लैंड के पास एक ब्रेन ट्यूमर है। जिसकी वजह से उन्हें इतनी प्यास लग रही थी। दरअसल,पिट्यूटरी ग्लैंड मानव की भावना और एहसास को नियंत्रित करता है। लेकिन ट्यूमर होने की वजह से यह काम करना बंद कर दिया था। जिसकी वजह से उन्हें बार-बार प्यास का एहसास हो रहा था। वो हर दिन पांच गुना पानी ज्यादा पीने लगे थे।

लंबे इलाज के बाद दूर हुई बीमारी

डेली मेल से बात करते हुए मरीज ने बताया कि जब मुझे ट्यूमर के बारे में पता चला तो सदमे में चला गया। फिर इलाज शुरू हुआ। 30 बार रेडियोथेरेपी हुई।लंबे इलाज के बाद ब्रेन ट्यूमर से मुक्ति मिली। इतना नहीं इलाज के दौरान मेरा वजन भी कंट्रोल हो गया है। पहले मैं इतना मोटा था ति दौड़ नहीं सकता था। लेकिन अब सबकुछ ठीक है।

और पढ़ें:

National Junk food day 2023: इन 5 वजहों से जंक फूड खाते हैं लोग, एक तो है प्लेजर से जुड़ा

बेटी को पीरियड आया तो झूम उठे मम्मी-डैडी, जमकर मनाया जश्न

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts