22 साल की यूट्यूबर की मिर्गी से हुई मौत, क्या है मिर्गी का दौरा, जानें लक्षण-कारण और ट्रीटमेंट

Epilepsy symptoms causes and treatment: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर एनाबेले हैम की 22 साल की उम्र में 'मिर्गी का दौरा' पड़ने से मौत हो गई है। मिर्गी क्या है? जानें इसके लक्षण, कारण और ट्रीटमेंट।

हेल्थ डेस्क: मशहूर यूट्यूबर एनाबेल हैम की महज 22 साल की उम्र में मौत हो गई। इस खबर ने सभी सोशल मीडिया सेंसेशन को हिला कर रख दिया है। हर कोई इस वक्त सिर्फ अमेरिका की यूट्यूबर एनाबेल हैम की बात कर रहा है। यूट्यूबर की मौत की वजह मिर्गी का दौरा बताई जा रही है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर एनाबेले हैम की 22 साल की उम्र में 'मिर्गी का दौरा' पड़ने से मौत हो गई है। एनाबेले लंबे समय से मिर्गी से जूझ रही थीं और इसको लेकर उन्होंने जागरूकता फैलाने का भी काम किया था। आखिर क्या है मिर्गी के लक्षण और कैसे होती है यह बीमारी?

What is Epilepsy: मिर्गी क्या है?

Latest Videos

यह एक मानसिक बीमारी या मेन्टल रेटार्डेशन है। यह बीमारी संक्रामक नहीं है। कभी-कभी हाई इंटेंसिटी के दौरे इसके मरीज के मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकता है और इससे मौत भी हो सकती है। मिर्गी के होने के कारण तो अभी तक स्पष्ट नहीं है पर अधिकतर यह सिर पर चोट लगने की वजह से, कोई घाव या ट्यूमर, कभी कभी ये वंशानुगत भी हो सकती है, पर ऐसा बिलकुल नहीं है की यह किसी के छुने या हवा के जरिये फैल जाये।

Symptoms of Epilepsy: मिर्गी के लक्षण

Causes of Epilepsy: मिर्गी के कारण

  1. आनुवंशिक कारण
  2. सिर पर घातक चोट लगना
  3. ब्रेन ट्यूमर या सिस्ट होना
  4. मनोभ्रंश या अल्जाइमर रोग
  5. अत्यधिक शराब या नशीली दवाओं का सेवन
  6. ब्रेन स्ट्रोक
  7. शिशु के जन्म के दौरान मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी होना
  8. जन्म से मौजूद तंत्रिका संबंधित रोग

Treatment of Epilepsy: मिर्गी का इलाज

एंटी एपिलिप्टिक दवाएं: ये दवाएं आपके पीड़ित के दौरे की संख्या को कम कर सकती हैं। दवाओं का असर ज्यादा हो उसके लिए जरूरी है की जैसे दवाएं prescribe की गयी हैं वैसे ही ली जाएं।

मस्तिष्क सर्जरी: मस्तिष्क का क्षेत्र जो दौरे पड़ने का कारण बनता है उसे हटाया जा सकता है या बदला जा सकता है।

वेगस नर्व स्टिमुलेटर: यह उपकरण सर्जरी के लिए प्रयोग होता है जिसे छाती पर त्वचा के नीचे रखा जाता है। इसे शल्य चिकित्सा द्वारा छाती पर पर त्वचा के नीचे लगाकर बिजली द्वारा गर्दन से होते तंत्रिका को उत्तेजित किया जाता है।

और पढ़ें - Johnson & Johnson पाउडर लगाने से हुआ कैंसर, कंपनी देगी 150 करोड़ रु. से भी ज्यादा का जुर्माना

Diet Tips: 'रात में क्या खाएं क्या ना खाएं' - आयुर्वेद के अनुसार जानें बेस्ट डिनर

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh