शराब के साथ वियाग्रा की गोली खाना कितना खतरनाक है, इस रिपोर्ट को पढ़कर दहल जाएंगे

नई दिल्ली के एम्स के शोधकर्ताओं ने एक केस की रिपोर्ट जारी की। जिसमें बताया कि शराब के साथ वियाग्रा की दो गोली खाने से एक शख्स की मौत हो गई। मस्तिष्क में गंभीर ब्लीडिंग की वजह से 41 साल के शख्स की मौत हुई।

हेल्थ डेस्क.वियाग्रा की गोली सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए खाया जाता है। लेकिन शराब के साथ इसे खाना एक शख्स को महंगा पड़ गया। होटल में महिला मित्र के साथ वो बिस्तर पर रोमांस में इजाफा करने के लिए वियाग्रा की गोली शराब के साथ खाई। लेकिन अगले दिन उसकी मौत हो गई। भारतीय शोधकर्ताओं के एक ग्रुप ने इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया।

नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के छह शोधकर्ताओं के एक समूह ने पीयर-रिव्यू जर्नल ऑफ फॉरेंसिक एंड लीगल मेडिसिन को सौंपी गई एक केस रिपोर्ट में इसका खुलासा किया। शोधकर्ताओं ने पिछले साल सितंबर में अपने निष्कर्ष को पेश किए। उनकी रिपोर्ट मार्च के शुरुआत में ऑनलाइ मौजूद कराई गई थी। इस रिपोर्ट में बताया गया कि शराब के साथ वियाग्रा का सेवन नहीं करना चाहिए। 41 साल के शख्स की इसकी वजह से मौत हो गई।

Latest Videos

मस्तिष्क में ब्लीडिंग से हुई मौत

शोधकर्ताओं के अनुसार, आदमी ने वियाग्रा की दो गोलियां खाईं, एक लोकप्रिय गोली जिसका उपयोग स्तंभन दोष के इलाज के लिए किया जाता है। उसने इसे शराब के साथ सेवन किया। एक दिन बाद उसके मस्तिष्क के अंदर गंभीर ब्लीडिंग हुई जिसकी वजह से मौत हो गई।

होटल में महिला मित्र के साथ था शख्स

शोधकर्ताओं की मानें तो 41 साल के शख्स का कोई मेडिकल इतिहास नहीं था। उसकी कोई सर्जरी भी नहीं हुई थी। वह एक महिला मित्र के साथ होटल में था। वहां उसने सिल्डेनाफिल की दो 50 मिलीग्राम की गोलियां खाईं, जो एक स्तंभन दोष की दवा है जो बेची जाती है। उस आदमी के पास उन गोलियों के साथ शराब भी थी।

मस्तिष्क में लगभग 300 ग्राम थक्केदार ब्लड मौजूद थे

मामले की रिपोर्ट के अनुसार, अगले दिन उस व्यक्ति ने बेचैनी की शिकायत की और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। टेस्ट के बाद पता चला कि दिमाग में ज्यादा ब्लीडिंग की वजह से उसकी मौत हो गई। उसके शव परीक्षण से उसके मस्तिष्क में लगभग 300 ग्राम थक्केदार ब्लड की मौजूदगी का पता चला। ऑटोप्सी से यह भी पता चला कि आदमी के दिल की दीवारें मोटी हो गई हैं और उसके लीवर और किडनी को कुछ नुकसान हुआ है।

शराब के साथ वियाग्रा भूलकर भी ना लें

रिपोर्ट में सेरेब्रोवास्कुलर दुर्घटनाओं (मस्तिष्क में रक्त प्रवाह के साथ समस्याएं) सहित सिल्डेनाफिल और अल्कोहल के संयुक्त उपयोग की घातक जटिलताओं के बारे में जर्नल में प्रकाशित किया गया।शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि बिना चिकित्सीय निरीक्षण के वियाग्रा के उपयोग के प्रभाव के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।

और पढ़ें:

पीरियड ब्लड जबरदस्ती लिया और काला जादू के लिए 50 हजार में बेचा, बहू का ससुरालवालों पर गंभीर आरोप

Skin Care Tips: गर्मी में स्किन से जुड़ी ये 5 गलतियों को ना करें, छीन सकती है चेहरे की रौनक

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts