लोगों में हिचक हुई कम! 2025 में सबसे ज्यादा पूछे गए ये 5 मेंटल हेल्थ क्वेश्चन

Published : Dec 09, 2025, 12:55 PM IST
मेंटल हेल्थ क्वेश्चन

सार

Most Asked Mental Health Questions: साल 2025 में लोगों ने मेंटल हेल्थ क्वेश्चन सबसे ज्यादा पूछे।जैसे ओवरथिंकिंग कैसे कंट्रोल करें, एंजायटी और स्ट्रेस के संकेत, डिजिटल ऐडिक्शन से राहत आदि।जानें 2025 के टॉप मेंटल हेल्थ क्वेश्चन।

आज भी मेंटल हेल्थ को लेकर कुछ लोग बात करने में हिचक महसूस करते हैं। उन्हें लगता है कि अगर वह मेंटल हेल्थ के बारे में बात करेंगे, तो उन्हें पागल समझा जाएगा। लेकिन कुछ समय से इसको लेकर लोगों में जागरूकता भी फैली है। सोशल मीडिया से लेकर कई प्लेटफार्म तक में लोगों ने मेंटल हेल्थ से संबंधित कई प्रश्न पूछे। साल 2025 में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरूकता दिखी। आइए जानते हैं कि इस साल लोगों ने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित कौन से प्रश्न सबसे ज्यादा पूछे?

2025 में मेंटल हेल्थ से संबंधित प्रश्न

प्रश्न: आखिरकार मुझे थकान और खालीपन क्यों महसूस होता है?

साल 2025 में लोगों ने थकान और खालीपन से संबंधित प्रश्न पूछे। पूछा गया कि थकान सिर्फ फिजिकल है या फिर यह मेंटल स्ट्रेस का रिजल्ट है। इमोशनल बर्नआउट, डिजिटल ओवरलोड और वर्क लाइफ बैलेंस बिगड़ने जैसे शब्द भी ट्रेंड में रहे। ऑफिस स्ट्रेस आवर थिंकिंग और काम के कारण नींद न आने की समस्याओं को असल वजह बताया गया।

प्रश्न: "क्या यह एंजायटी है या बस नॉर्मल तनाव?"

कई लोग एंजाइटी के लक्षणों को लेकर कन्फ्यूज नजर आए। प्रश्न पूछा गया कि दिल की धड़कन बढ़ जाना, नींद ना आना या हर वक्त चिंता करते रहना क्या एंजाइटी के संकेत हैं? इस सवाल के जवाब में सेल्फ डायग्नोसिस से बचने और सही गाइडेंस पानी की सलाह दी गई।

प्रश्न: क्या ओवरथिंकिंग कंट्रोल की जा सकती है?

ओवरथिंकिंग 2025 में सबसे बड़ा मेंटल हेल्थ इश्यू बना। लोग पूछते रहे कि क्या मेडिटेशन, जर्नलिंग या थेरेपी की मदद से इसे कम किया जा सकता है? ओवरथिंकिंग का बड़ा कारण सोशल मीडिया को माना गया। 

और पढ़ें: Heart Attack: इमरजेंसी में भी नहीं रुकेगी दिल की धड़कन, हार्ट अटैक में काम आएंगी 3 दवाएं

प्रश्न: फोन और सोशल मीडिया की लत कैसे छोड़ सकते हैं?

भले ही आपको सुनने में ये प्रश्न अजीब लगे लेकिन डिजिटल ऐडिक्शन 2025 में बड़ी समस्या बनकर उबरा है। कई यूज़र्स ने पूछा कि स्क्रीन टाइम कैसे कम कर सकते हैं। वहीं नोटिफिकेशन एंग्जायटी यानी फोन बजने पर उठाने और घंटों स्क्रॉल करने की समस्या को कैसे रोका जा सकता है। युवा और वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों में ये समस्या मुख्य रही।

प्रश्न: गुस्सा और मोटिवेशन की कमी के कारण ले सकते हैं थेरिपी?

साल 2025 में यह प्रश्न बेहद आम रहा कि क्या मुझे थेरेपी की जरूरत है? बिहेवियर बदल जाना, मूड स्विंग होना, रिश्तों में दूरी आना या मोटिवेशन की कमी के कारण लोगों ने प्रोफेशनल से थेरेपी के बारे में जानकारी ली। ऑनलाइन थेरेपी प्लेटफॉर्म्स में लोगों ने इंटरेस्ट दिखाया।

और पढ़ें: 2025 में कैंसर की ये दवाइयां हुईं सस्ती ! देखें पूरी लिस्ट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में कैंसर की ये दवाइयां हुईं सस्ती ! देखें पूरी लिस्ट
Foot Therapy: करेले और नीम की ऐसी फूट थेरेपी, जो बॉडी और स्किन के लिए है फायदेमंद