पेंटावेलेंट वैक्सीन
पेंटावेलेंट वैक्सीन 5 एंटीजन - डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टेटनस और हेपेटाइटिस बी और हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी का एक कॉन्बिनेशन है, जो बच्चे को इससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाता है। पेंटावेलेंट वैक्सीन की 3 डोज बच्चों को दी जानी चाहिए। पहला डोज 6 सप्ताह, दूसरा डोज 10 सप्ताह और तीसरा डोज 14 सप्ताह में देना चाहिए।