पोस्टपार्टम के बाद एक्सराइज कितनी जरूरी
फिटनेस एक्सपर्ट कहते हैं कि 20 मिनट की एक्सरसाइज भले ही छोटा सा लग सकता है। लेकिन यह काफी प्रभावी होता है। चाहे वो सामान्य फिटनेस के लिए हो या फिर मां बनने के बाद। कम ड्यूरेशन के एक्सरसाइज में निरंतरता जरूरी होता है। हार्ट को मजबूत करने और ताकत को बढ़ाने वाला एक्सराइज इस 20 मिनट में जोड़ना चाहिए।