रिसर्च में शॉकिंग खुलासा: जिम जाने वाले 7 में से 1 पुरूष की प्रजनन क्षमता कमजोर-यह है बड़ा कारण

हाल ही में किए गए एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि जिम जाने वाले हर 7 में से 1 पुरूष की प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है। इस रिसर्च में जिम और पुरूषों के फर्टेलिटी रेशियो पर चौंकाने पर खुलासे किए गए हैं।

 

Male Gym Goers. हाल ही में किए गए एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि जिम जाने वाले हर 7 में से 1 पुरूष की प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है। इस रिसर्च में जिम और पुरूषों के फर्टेलिटी रेशियो पर चौंकाने पर खुलासे किए गए हैं।

जिम जाने वालों पर क्या कहती है रिसर्च रिपोर्ट

Latest Videos

हाल ही में रिप्रोडक्टिव बायोमेडिसिन ऑनलाइन में एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। इसमें शामिल लोगों ने जो उत्तर दिए हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि ज्यादातर पुरूषों को अपनी लाइफ स्टाइल और प्रजनन क्षमता के खतरों के बारे में कम ही जानकारी होती है। जिम जाने वाले करीब 79 प्रतिशत पुरूष एस्ट्रोजन का प्रयोग करते हैं लेकिन इसके नफा-नुकसान के बारे में कम ही जानते हैं। इसी रिसर्च में करीब 14 प्रतिशत लोगों ने यह भी कहा कि जिम जाने वालों की प्रजनन क्षमता तो बेहतर ही होती है। आंकड़े बताते हैं कि जिम जाने वालों के लिए जिम की टाइमिंग और क्या खाना है, यह ज्यादा महत्वपूर्ण है। उनके लिए प्रजनन क्षमता के बारे में सोचना महत्वपूर्ण नहीं है। इस बीच महिला प्रतिभागियों ने पुरुषों की प्रजनन क्षमता और जिम वाली लाइफ स्टाइल पर ज्यादा जागरूकता दिखाई।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के डॉ. म्यूरिग गैलाघेर और रिसर्च के राइटर ने कहा कि स्वस्थ रहना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना अच्छी बात है। पुरुष प्रजनन क्षमता के संदर्भ में सबसे बड़ी चिंता प्रोटीन सप्लीमेंट के बढ़ते उपयोग को लेकर है। मुख्य चिंता महिला हार्मोन एस्ट्रोजन का हाई लेवल है, जो प्रोटीन की जरूरत को पूरी करने के लिए लिया जाता है। महिलाओं में यह हार्मोन ज्यादा हो जाए तो पुरूषों की प्रजनन क्षमता और गुणवत्ता प्रभावित होती है। रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि जिम वाला प्रोटीन एनाबॉलिक स्टेरॉयड की वजह से खतरनाक होता है। इससे शुक्राणुओं की संख्या कम हो सकती है और अंडकोष भी सिकुड़ सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार बांझपन बढ़ती चिंता का सबसे बड़ा विषय है। दुनिया में हर 6 में से 1 पुरूष इस समस्या का सामना कर रहा है।

यह भी पढ़ें

24 घंटे में रिटायर होने वाले IAS अफसर पर आया सुप्रीम फैसला, दिल्ली सरकार को लगा तगड़ा झटका

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान