Night Pee Cause: रात में बार-बार पेशाब आना? 5 वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Published : Nov 08, 2025, 07:02 PM IST
रात में बार-बार पेशाब आने की वजह

सार

frequent urination at night Cause: रात में बार-बार पेशाब आना एक साइन है कि इसे नजरअंदाज न करें। छोटी सी सावधानी और सही जांच समय पर कराने से कई बार समस्या पूरी तरह सुधर जाती है। 

रात में बार-बार पेशाब (nocturia) आना सिर्फ झिझक-भरी समस्या नहीं यह शरीर का संकेत हो सकता है कि कहीं कुछ गड़बड़ चल रहा है। अगर आप बीच-बीच में उठकर बाथरूम जाते हैं और सोने का पूरा आराम नहीं मिलता, तो इससे दिन भर थकान, ध्यान की कमी और मूड-चेंज हो सकते हैं। यहां आसान भाषा में हम आपको इसके पीछे के कुछ सबसे जरूर कारण बता रहे हैं कि कब डॉक्टर दिखाना जरूरी है, कौन-से टेस्ट होंगे और क्या कम करके आप आराम पा सकते हैं। 

मूत्र मार्ग का इन्फेक्शन (UTI): यूरीन में जलन, बार-बार जाना और कभी-कभी बुखार के साथ पेशाब रात में भी बढ़ सकती है। खासकर महिलाओं में यह बहुत सामान्य है।

डायबिटीज (Sugar problem): अगर ब्लड शुगर ज्यादा है तो किडनी एक्स्ट्रा शुगर को बाहर निकालने के लिए पानी के साथ यूरिन बनाती है नतीजा बार-बार पेशाब आती है और प्यास लगती है।

और पढ़ें -  हर साल मैमोग्राम से कैंसर डेथ में 65% की कमी, महिलाएं जरूर कराएं ये 7 कैंसर टेस्ट

ओवेरएक्टिव ब्लैडर / ब्लैडर-इरिटेबिलिटी: ब्लैडर की मांसपेशियां अनियंत्रित रूप से सिकुड़ती हैं। छोटी-छोटे समय पर मूत्राशय भरने का सिग्नल भेजती हैं दिन और रात दोनों में बार-बार वॉशरूम जाना पड़ता है।

प्रोस्टेट की समस्या: पुरुषों में बुढ़ापे में प्रोस्टेट बड़ा होने से मूत्र का रास्ता दबता है। इसकी वजह से रात में प्यास के लिए उठना आम है।

दिल या किडनी का रोग: हार्ट-फेल्योर या किडनी-सम्बन्धी बीमारियों में शरीर दिन में जमा तरल को रात में किडनी निकालती है इसलिए nocturia बढ़ सकता है। साथ ही ब्लैडर स्टोन, थायरॉयड विकार, न्यूरोलॉजिकल कारण कभी-कभी ब्लैडर में पथरी, हाइपरथायरॉयडिज्म या नर्व डैमेज भी वजह बनते हैं।

और पढ़ें -  पुरुषों के लिए जरूरी 6 कैंसर टेस्ट, समय रहते बच सकती है जान

कब डॉक्टर के पास तुरंत जाएं 

  1. बुखार, कैंडिड पसीना और तेज दर्द के साथ पेशाब में जलन।
  2. यूरिन में खून दिखना।
  3. अचानक बहुत ज्यादा-ज्यादा प्यास और बार-बार पेशाब, यहां डायबिटीज तेजी से जिम्मेदार हो सकती है।
  4. पेशाब पूरी तरह से न होना या बहुत देर तक रोकने के बाद भी निकलना (मूत्र रोके नहीं जा रहे)।
  5. कमर या पेट में तेज दर्द, उल्टी, बेहोशी जैसे लक्षण।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Iron Rich Soup for Winter: पालक और गाजर-बीटरूट सूप के फायदे, सर्दियों में दूर रहेगी बीमारी
2026 में AI Doctor की एंट्री: अब बिना पैसे मिलेगी हेल्थ गाइडेंस, ऐसे रहें फिट