बाल धोने से नहीं होता है कोई साइड इफेक्ट
कहा जाता है कि पीरियड्स के चौथे या पांचवें दिन से पहले बाल नहीं धोने चाहिए, लेकिन विज्ञान इससे बिल्कुल अलग बात कहता है। मेडिकल साइंस के मुताबिक, पीरियड्स के पहले दिन से ही बाल धोना पूरी तरह सुरक्षित है। इससे न तो सेहत पर कोई असर पड़ता है और न ही ब्लीडिंग या फर्टिलिटी से जुड़ी कोई समस्या होती है। बल्कि इस समय साफ-सफाई (हाइजीन) और भी ज्यादा जरूरी होती है।