
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष की उम्र में भी अपनी फिटनेस और एक्टिव लाइफस्टाइल के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। लंबे विदेशी दौरे, भारी-भरकम काम का बोझ और बिजी दिनचर्या के बावजूद मोदी जी हमेशा फिट और एक्टिव दिखते हैं। इसकी वजह उनकी डिसीप्लीन दिनचर्या, योगाभ्यास, ध्यान और खानपान है। पीएम मोदी मानते हैं कि अच्छी हेल्थ ही सफल जीवन की असली ताकत है। उनकी आदतें इस बात का सबूत हैं कि अगर इंसान अपने रूटीन में अनुशासन और संतुलन लाए, तो उम्र सिर्फ एक नंबर रह जाती है। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेहत से जुड़े राज और 11 फेवरेट फूड, जो हर किसी के लिए इंस्पिरेशन बन सकते हैं।
पीएम मोदी रोजाना केवल 3.5 घंटे ही सोते हैं और शाम 6 बजे के बाद भोजन नहीं करते हैं। वहीं दिन की शुरुआत वे पंचतत्व योग से करते हैं। उनकी दिनचर्या में योगासन, सूर्य नमस्कार और ध्यान जरूरी पार्ट हैं। साथ ही हफ्ते में दो बार वे योग निद्रा का अभ्यास करते हैं, जिससे गहरी मानसिक शांति और ऊर्जा मिलती है।
और पढ़ें - पीएम मोदी के फेवरेट सहजन से बनाएं 4 रेसिपी, 75 की उम्र में भी शरीर रहेगा फुर्तीला
पीएम मोदी जी का दिन अदरक की चाय और उबली या भुनी चीजों के हल्के नाश्ते से शुरू होता है। रात को वे अक्सर वाघरेली खिचड़ी (चावल, मूंग दाल, हल्दी और नमक से बनी) खाते हैं, जो प्रोटीन और एनर्जी का सोर्स है और वजन को कंट्रोल करती है। साथ ही वे रोजाना एक कप दही जरूर खाते हैं। इतना ही नहीं साल के लगभग 300 दिन वे मखाना अपनी डाइट में शामिल करते हैं, जो एंटीऑक्सीडेंट और लो-कैलोरी स्नैक है।
और पढ़ें - सिर्फ योग नहीं, इन 3 हेल्दी हैबिट्स के कारण 75 में भी फिट हैं पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी अपने हर भाषण में योग और ध्यान की अहमियत बताते हैं। वे अध्यात्म को अपने जीवन का मूल मानते हैं और मानते हैं कि बैलेंस्ड मन ही स्वस्थ शरीर की नींव है। उनकी आध्यात्मिक लाइफस्टाइल उन्हें न सिर्फ टेंशन फ्री रखती है, बल्कि देश की जिम्मेदारियों को निभाने की शक्ति भी देती है।