हार्ट अटैक पर हुई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि दिल के दौरे के लक्षणों का पहचानना और उन पर तुरंत एक्शन लेने से अस्पताल में पहुंचकर मरने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
हेल्थ डेस्क: हार्ट अटैक एक ऐसी गंभीर समस्या हो गई है, जिससे आज के दौर में न जाने कितने लोग परेशान हैं। वैसे तो कहते हैं कि हार्ट अटैक तुरंत आता है, लेकिन एक्सपर्ट्स भी इस बात को मान चुके हैं कि हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में कुछ लक्षण जरूर नजर आते हैं और अगर इन लक्षणों को पहचान लिया जाए, तो मरने के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं। यह हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में ग्योंग सांग नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल, जिंजू, कोरिया में हुई रिसर्च में भी यह बात साबित हुई है कि अगर समय रहते दिल के दौरे के लक्षणों का पहचान कर लिया जाए तो इससे अस्पताल पहुंचने पर मरने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण
1. सीने में दर्द
2. सांस लेने में तकलीफ
3. ठंडा पसीना
4. जबड़े, कंधे और बांह तक फैलने वाला दर्द
5. चक्कर आना या अनकॉन्शियस होना
6. रुक रुक कर पेट दर्द होना
इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज
ग्योंग सांग नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल, जिंजू, कोरिया गणराज्य में हुई इस रिसर्च में डॉ. कयेहवान किम ने पाया कि ज्यादातर मरीज सीने में दर्द को ही हार्ट अटैक का कारण मानते हैं, लेकिन ऊपर दिए लक्षणों को भी हमें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण होते हैं। अगर इन लक्षणों को पहचान कर हमने सही समय पर उपचार ले लिया, तो हार्ट अटैक की गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है।
क्या कहती है रिसर्च
हाल ही में हुई रिसर्च में 11894 लोगों को शामिल किया गया। जिनमें से 10663 को पहली बार हार्ट अटैक हुआ, 1136 लोगों को दोबारा और 1018 मरीज ऐसे थे जिन्हें कभी हार्ट अटैक नहीं हुआ। कुल मिलाकर आधे से ज्यादा मरीज ने मायोकार्डियल इंफ्रैक्शन लक्षणों की पहचान की। 92% ने सीने में दर्द को मायोकार्डियल लक्षण के रूप में पहचान, जबकि एक तिहाई लोगों को सांस की तकलीफ और ठंडे पसीने जैसी समस्या हुई वहीं। 7.5% लोगों को चक्कर आना या अनकॉन्शियस होना जैसी समस्या हुई और 1.3 प्रतिशत लोगों ने पेट दर्द की पहचान की। ऐसे में रिसर्च में पाया गया कि इन लक्षणों को सही समय पर पहचान पाने से हार्ट अटैक का समय रहते इलाज किया जाएगा और इससे मौत के चांसेस कम हो जाएंगे।
और पढ़ें- Diabetes Diet में बेस्ट है सिंधी स्प्राउट्स और ज्वार डोडा, Weight Loss में भी मदद, जानें रेसिपी