Sadguru health update: कैसी है जग्गी वासुदेव का हालत, जानें ब्रेन सर्जरी के दूसरे दिन हेल्थ अपडेट

Sadguru health update: ईशा फाउंडेशन के फाउंडर जग्गी वासुदेव की हाल ही में इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी हुई। अब उनकी हालत पहले से बेहतर है और वह रिकवरी कर रहे हैं।

हेल्थ डेस्क: 20 मार्च, बुधवार की शाम को ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और मोटिवेशनल स्पीकर्स सद्गुरु जग्गी वासुदेव की इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी की गई। बताया जा रहा है कि उन्हें तीन हफ्ते से इंटरनल ब्रेन ब्लीडिंग हो रही थी और वह असहाय दर्द से पीड़ित थे। ऐसे में उन्हें इमरजेंसी में अपोलो अस्पताल, दिल्ली में एडमिट किया गया। यहां पर उनके ब्रेन की सर्जरी हुई। सर्जरी के दो दिन बाद जग्गी वासुदेव जी की हालत कैसी है, इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें बताया गया है कि वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।

ईशा फाउंडेशन ने शेयर किया जग्गी वासुदेव का हेल्थ अपडेट

Latest Videos

ईशा फाउंडेशन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (X) पर एक पोस्ट शेयर किया है और सद्गुरु के लेटेस्ट हेल्थ अपडेट के बारे में बताया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए ईशा फाउंडेशन ने लिखा- "सद्गुरु अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं और रिकवरी कर रहे हैं, हम सभी से मिले प्यार और समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं।" सोशल मीडिया पर ईशा फाउंडेशन का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। जग्गी वासुदेव के फॉलोअर्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं और उनके लिए ढेर सारे संदेश भेज रहे हैं।

 

 

खुद वीडियो शेयर कर बताया था अपना हेल्थ अपडेट

इससे पहले सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने ब्रेन सर्जरी के बाद अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और मजाकिया अंदाज में अपने फॉलोवर्स से बात करते हुए कहा- डॉक्टर से मेरे सिर को खोलकर कुछ खोजने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। सिर पूरी तरीके से खाली था, तो उन्होंने फिर से उसे सिल दिया। अब मैं ठीक हूं।

 

 

क्या थी सद्गुरु जग्गी वासुदेव को समस्या

अपोलो, न्यू दिल्ली के न्यूरोसर्जन डॉक्टर विनीत सूरी ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर सद्गुरु जग्गी वासुदेव के हेल्थ के बारे में जानकारी दी और कहा कि जिस तरह की सूजन और ब्लड क्लॉटिंग सद्गुरु के ब्रेन के एक हिस्से में थी यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती थी। इसके लिए उन्हें 17 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया और 20 मार्च को उनका ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद उनकी हालत में तेजी से सुधार देखा जा रहा है।

और पढ़ें- Pcos को ना करो इग्नोर, बढ़ सकता है कैंसर का खतरा, इस तरह करें बचाव

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?