सफदरजंग के डॉक्टर बनें भगवान! छोटी सी बच्ची के हाथों में सर्जरी के जरिए प्लांट किया उंगलियां

राजस्थान के अलवर में रहने वाली चार साल की बच्ची के दोनों हाथों की उंगलियां कट गई थी। जिसकी वजह से वो ना तो खिलौने पकड़ पाती है और ना ही लिख पाती है। लेकिन सफदरगंज अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची को उंगलियों का तोहफा दिया है।

हेल्थ डेस्क. राजस्थान के अलवर में रहने वाली मायरा के लिए सफदरगंज के डॉक्टर किसी भगवान से कम नहीं हैं। उन्होंने उसे वो तोहफा दिया है जिसकी वजह से उसकी जिंदगी के रंग बदल जाएंगे। चार के बच्ची के हाथ में दो उंगलियां लगा दी गई हैं जो पूरी तरह से फंक्शनल हैं। बच्ची की उंगलियां ना सिर्फ खिलौने पकड़ सकेंगी। बल्कि लिख भी सकती हैं।

मायरा की दोनों हाथों की उंगलियां चारा काटने वाली मशीन से कट गई थीं। हथेली का भी कुछ हिस्सा वो गंवा दी थीं। उसवक्त बच्ची का परिवार तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी उंगलियों को नहीं जोड़ी जा सकीं। इसके बाद से बच्‍ची बिना उंगलियों और अंगूठों के हाथों से कोई भी काम नहीं कर पाती थी। उसका बचपन खिलौने के बिना गुजर रहा था। ना ही वो पेंसिल पकड़ पाती थीं। उंगलियां नहीं होने की वजह से उसका स्कूल में दाखिला नहीं हो सका।

Latest Videos

पिता बच्ची को लेकर पहुंचे सफदरगंज

जब बच्ची के पिता नेतराम को दिल्‍ली के सफदरजंग अस्‍पताल में फिंगर रीकंस्‍ट्रक्‍शन के लिए बर्न्‍स एंड प्‍लास्टिक सर्जरी विभाग के बारे में पता चला तो जनवरी 2023 को बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां विभाग में कई बड़ी सर्जरी को कर चुके डॉक्‍टरों की टीम ने विभाग के एचओडी प्रोफेसर डॉ. शलभ कुमार की देखरेख में उसकी उंगलियों को वापस लाने का प्रोसीजर शुरू किए। उन्होंने बाएं पैर की दो उंगलियों को उसके हाथ में ट्रांसप्लांट करने की योजना बनाई।

बहुत जटिल होती है सर्जरी की प्रक्रिया

पावर्ड बाय डॉ शलभ कुमार ने कहा कि यह एक बहुत ही जटिल सर्जरी थी।जिसमें पतले धागे जैसी खून की नलिकाओं को ब्‍लड सर्कुलेशन, नसों को फंक्‍शनल करने के लिए एक साथ जोड़ना होता है। यह सर्जरी माइक्रो वैस्‍कुलर सर्जरी के अंतर्गत आती है। इसके लिए अनुभवी और विशेषज्ञ सर्जन्‍स और एनेस्‍थीसिया टीम की जरूरत होती है। इस तरह की सर्जरी एक ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप के तहत की जाती है और इसके लिए विशेषज्ञ प्लास्टिक सर्जन और एनेस्थीसिया टीमों की आवश्यकता होती है।

बाएं पैरों कीदो उंगलियों को हाथ में जोड़ा गया

ऑपरेशन करने वाली टीम का नेतृत्व डॉ. राकेश कैन कर रहे थे, जबकि एनेस्थीसिया चार डॉक्टरों की टीम ने दिया था। सर्जरी 16 मई, 2023 को की गई और इसे पूरा करने में 9 घंटे लगे। डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के 4 दिनों के बाद बच्ची ठीक थी और उसकी उंगलियां काम कर रही थीं। सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीएल शेरवाल ने कहा कि पैर की अंगुली का प्रत्यारोपण बहुत कठिन प्रक्रिया है और बहुत कम केंद्रों पर की जाती है।

और पढ़ें:

47 साल की शिल्पा शेट्टी का इंटेंस वर्कआउट देखकर...कुछ सीखें बड़ी उम्र की महिलाएं, देखें VIDEO

आम खाने के बाद क्या आपको भी चेहरे पर निकल आते हैं मुंहासे, तो आजमाएं ये नुस्खे

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना