
Steel Vs Plastic Chai Channi: चाय बनाने की सबसे छोटी चीज छन्नी या चाय स्ट्रेनर-भी आपके हेल्थ को प्रभावित कर सकती है। जी हां, ये बात भले ही सुनने में अजीब लगे, लेकिन चाय की छन्नी भी चाय बनाने और हमारे हेल्थ के लिए उतनी ही जरूरी है, जितनी की चाय पत्ती और शक्कर। मार्केट में आपको प्लास्टिक और स्टील दोनों तरह की छन्नियां मिल जाएंगी, लेकिन दोनों में हेल्थ के लिए बेस्ट कौन है, ये हर कोई नहीं बता पाएगा। कई लोग सस्ते होने के कारण प्लास्टिक छन्नी चुन लेते हैं, जबकि कुछ लोग टिकाऊ होने के कारण स्टील वाले स्ट्रेनर खरीदते हैं। लेकिन सवाल है हेल्थ का, कि दोनों में स्वास्थ्य के लिहाज से कौन सी छन्नी बेहतर है? खैर, दोनों की अपनी खूबियां और कमियां हैं-आइए विस्तार से जानते हैं।
सबसे पहले समझिए कि चाय छानते समय आपको लगभग 90-100°C तापमान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर छन्नी की क्वालिटी ठीक न हो, तो वह जल्दी खराब हो सकती है और उससे कैमिकल और माइक्रो प्लास्टिक रिलीज हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- डाइटिंग नहीं! सौम्या टंडन ने बताया फिट रहने का आसान फॉर्मूला
इसे भी पढ़ें- Face Steaming Mistakes: DIY फेस स्टीमिंग का ट्रेंड पड़ सकता है भारी, अगर आप भी कर रहे हैं ये भूल