मुहांसे केवल समस्या ही नहीं बल्कि त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। अध्ययन के अनुसार मुहांसे झुर्रियों को कम करते हैं और त्वचा की कोमलता बढ़ाते हैं। जानें इसके वैज्ञानिक कारण।
हेल्थ डेस्क: एक्ने की समस्या होना मतलब चेहरे की सुंदरता पर ग्रहण लगने जैसा होता है। सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में दिमाग घुमा देने वाली बात आपको भी हैरान कर सकती है। वीडियो में बताया जा रहा है कि जिन लोगों को मुहांसे की समस्या होती है, उनमें एजिंग की रफ्तार कम हो जाती है। आइए जानते हैं इंटरनेट में वायरल वीडियो का अखिर सच क्या है?
भले ही सुनने में आपको अजीब लग रहा हो लेकिन जिन लोगों को जीवन में एक बार मुहांसे हो जाते हैं, उनमें एजिंग धीमी होती है। हार्वर्ड की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अबीगैल वाल्डमैन ने इंटरनेट पर वीडियो शेयर किया है। डॉक्टर स्टडी में किए गए दावे के बारे में बताते हैं। अध्ययन के अनुसार मुहांसे के रोगी की कोशिकाएं बायोलॉजिक जवां बनी रहती हैं। जिन लोगों को पहले ही एक्ने हो चुने थे, उनके क्रोमोसोम में लंबे टेलोमेरेस थे। गुणसूत्र का टेलोमेरेस हिस्सा एजिंग को प्रभावित करने का काम करता है। यानी ये कहा सकता है कि मुहांसे आपकी उम्र को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।
एचटी मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. कंसल्टेंट - डर्मेटोलॉजी, डॉ विजया गौरी बंडारू कहते हैं कि मुहांसे से करीब 80% किशोर प्रभावित होते हैं। मुहांसे बायोलॉजिक एज को कम करने में मदद करते हैं जो कि सचमुच स्किन कंडीशन का बेनीफिट है। जब हॉर्मोनल चेंज के कारण वसा ग्रंथियां अधिक मात्रा में तेल का उत्पादन करती हैं तो डेड स्किन सेल्स के साथ मिलकर पोर्स बंद कर देती हैं। बैक्टीरिया के कारण सूजन और संक्रमण की समस्या भी बढ़ जाती है। लगातार सूजन के कारण त्वचा का लचीलापन बढ़ जाता है और सेल्लुर रिपेयर सिस्टम को बढ़ावा मिलता है। इस कारण से युवा त्वचा की कोमलता बनी रहती है। भले ही एक्ने त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करते हो लेकिन समय पर एक्ने ट्रीटमेंट जरूर कराना चाहिए।
अगर आपको मुहांसे हैं तो अपनी त्वचा की देखभाल करें। नियमित संतुलित आहार,रोजाना सनस्क्रीन लगाना और पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पिएं। अच्छी त्वचा के लिए तनाव ना लें और साथ ही शराब का सेवन बंद कर दें।
और पढ़ें: शराबी को क्यों याद नहीं रहती रात की बातें, जानें 10 फैक्ट