
त्योहारों के मौसम शुरू होते ही बाजारों में भीड़, घर की सजावट और तैयारियों के बीच सबसे ज्यादा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। धूप, प्रदूषण और लगातार बाहर रहने से स्किन पर टैनिंग हो जाती है, जिससे चेहरा बेजान और सांवला दिखने लगता है। अगर आप भी महंगे टैन रिमूवल क्रीम या सैलून ट्रीटमेंट्स के बजाय घरेलू और नेचुरल उपाय ढूंढ रही हैं, तो यूट्यूबर पूनम देवनानी का ये घरेलू नुस्खा आपके लिए परफेक्ट है। पूनम देवनानी के द्वारा बताया गया टैनिंग रिमूवल स्क्रब पाउडर न सिर्फ चेहरे की टैनिंग हटाता है, बल्कि स्किन टोन को नैचुरली ब्राइट और ग्लोइंग भी बनाता है।
पूनम देवनानी के अनुसार, यह स्क्रब पूरी तरह से नेचुरल है और इसमें कोई केमिकल नहीं है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए सरसों के बीज, गुलाब की सूखी पंखुड़ियां, संतरे के सूखे छिलके और बादाम। सबसे पहले तवे को गरम करें और उसमें सरसों के बीज डालकर हल्का रोस्ट कर लें। जब ये चटकने लगे और हल्के भूरे रंग के हो जाएं, तो इसमें गुलाब की सूखी पंखुड़ियां, संतरे के सूखे छिलके और बादाम डालकर कुछ देर तक ड्राई रोस्ट करें। इससे सभी सामग्रियों का नैचुरल ऑयल एक्टिवेट हो जाता है, जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
भुने हुए सभी इंग्रेडिएंट्स को ठंडा होने दें, फिर इन्हें मिक्सर में डालकर दरदरा पाउडर बना लें। इस पाउडर को किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें, ताकि इसकी खुशबू और प्रभाव लंबे समय तक बना रहे।
इसे भी पढ़ें- Matcha Skincare Myth: माचा स्किन का गेम-चेंजर या मिथ? जानें क्या कहती हैं डॉ. माधुरी
जब भी स्किन टैनिंग रिमूव करनी हो या चेहरा डल लगे, तब इस पाउडर को एक कटोरी में निकालें और इसमें इमली का रस या इमली का पल्प मिलाएं। दोनों ही चीजें स्किन से डेड सेल्स हटाने और नेचुरल टोन को ब्राइट करने में मदद करती हैं। अब इस पेस्ट को चेहरे, गर्दन, हाथों या उन हिस्सों पर लगाएं जहां टैनिंग ज्यादा है।
हल्के हाथों से गोलाई में मसाज करते हुए 5-10 मिनट तक स्क्रब करें। कुछ देर बाद चेहरा पानी से धो लें। आपको तुरंत फर्क महसूस होगा, त्वचा साफ, मुलायम और निखरी हुई दिखेगी।
इसे भी पढ़ें- रात को सोने से पहले भूलकर भी नहीं लगाएं ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स, नींद में पड़ सकता है खलल
इस स्क्रब में मौजूद सरसों के बीज स्किन को डीप क्लीन करती है और टैन हटाने में मदद करते हैं। गुलाब की पंखुड़ियां स्किन को सॉफ्ट और फ्रेश बनाती हैं, वहीं संतरे के छिलके में मौजूद विटामिन C त्वचा की रंगत को नैचुरली ब्राइट करता है। बादाम स्किन को पोषण देता है और ग्लो बढ़ाता है। वहीं इमली का पल्प नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जिससे टैनिंग की ऊपरी परत हट जाती है और अंदर से निखार झलकता है।