
Raw Instant Noodles Side effect: गर्म पानी डालकर तुरंत पकाने वाले नूडल्स के बारे में आपने जरूर सुना होगा। ऐसे नूडल्स का इस्तेमाल अक्सर लोग ट्रैवल के दौरान करते हैं। वहीं बच्चों के बीच के इंस्टेंट नूडल्स खूब पॉपुलर है। क्रेज इतना ज्यादा है कि बच्चे से लेकर टीनएजर्स इसे कच्चा खाना ही शुरू कर देते हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार मिस्त्र के काहिरा में कच्ची इंस्टेंट नूडल्स को लेकर एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। 13 वर्ष के लड़के ने सुबह नाश्ते में करीब 3 पैकेट इंस्टेंट नूडल्स खाई और कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई। जानते हैं इंस्टेंट नूडल्स कच्चा खाना क्यों जानलेवा साबित हुआ।
इंस्टेंट नूडल्स कच्चा खाने के बाद बच्चे के पेट में तेज दर्द हुआ और उल्टी जैसी लक्षण दिखने लगे। कुछ समय बाद उसकी मौत भी हो गई। आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर इंस्टेंट नूडल्स में ही कुछ खराबी होगी, तो आपको बताते चलें कि रिपोर्ट में कहा गया कि नूडल्स में किसी प्रकार के जहरीले तत्व नहीं थे। बड़ी बात निकल कर सामने आई कि कच्ची नूडल्स को अधिक मात्रा में खाने के कारण पाचन में समस्या पैदा हो गई। सूखे नूडल्स खाने से डीहाइड्रेशन की समस्या बढ़ गई। अधिक सोडियम युक्त नूडल्स को ज्यादा मात्रा में खाया जाए तो सीधा असर हार्ट पर पड़ता है। जानिए कच्ची नूडल्स खाने से शरीर को क्या नुकसान पहुंचते हैं।
और पढ़ें: पब्लिक टॉयलेट से लेकर पीरियड्स तक, ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए जरूरी हाइजीन टिप्स